
विदेशी खिलाड़ियों से सजी राजस्थान रॉयल्स को कप्तान संजू सैमसन से हैं उम्मीदें
IPL शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस नए सीजन में सभी टीमें एक नए अवतार में नजर आ रही हैं। टीमों ने अपने नाम से लेकर जर्सी तक में बदलाव किया है। खिलाड़ियों की नीलामी फ़रवरी में आयोजित की गई थी जिसमें सभी टीम अपने खिलाड़ियों में फेरबदल कर चुकी हैं। इस से भी एक कदम आगे, राजस्थान रॉयल्स ने अपने पुराने कप्तान स्टीव स्मिथ की छुट्टी कर संजू सैमसन को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही इस नीलामी में राजस्थान द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस के कंधों पर भी अपनी कीमत चुकाने का दारोमदार रहेगा।
राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन में एक अच्छी शुरुआत के बावजूद आठवें स्थान पर रही थी। आइए नजर डालते हैं इस सीजन की उनकी टीम पर –
कप्तान संजू सैमसन की बात करें तो पिछले कुछ सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आए हैं। हालांकि वह भारतीय टीम के लिए IPL जैसा प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे। ऐसे में भारतीय टीम में जगह पाने के लिए संजू सैमसन इस मौके को जरूर भुनाना चाहेंगे। राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए बेन स्टोक्स, जोस बटलर के सहयोग की दरकार होगी। वहीं इस सीजन में ही जुड़े ऑल राउंडर क्रिस मॉरिस टीम को गेंद और बल्ले दोनों से लाभ पहुंचाएंगे।
टीम में संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन के साथ साथ क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया जैसे मैच विजेता खिलाड़ी की मौजूदगी बड़े मैच जीतने में मदद करेगी। इसके साथ ही डेविड मिलर और रियान पराग जैसे बल्लेबाज विपक्षी टीम के गेंदबाजों को धराशाई कर सकते हैं।
टीम में गेंदबाजी की बात करें तो के. सी. करियप्पा, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडेय और राहुल तेवतिया जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं। वहीं टीम के पास कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और आकाश सिंह जैसे तेज गेंदबाज भी हैं। बता दें कि चेतन सकारिया घरेलू टी20 क्रिकेट में अपनी बेहतरीन प्रतिभा का नमूना पेश करते रहे हैं। हालांकि गेंदबाजी विभाग में किसी भी फिंगर स्पिनर की अनुपस्थिति टीम को नुकसान पहुंचा सकती है।
IPL के पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स पिछले कुछ सालों से विदेशी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर रही है। इस सीजन में उन्हें यह गलती दोहराने से बचना होगा। वहीं कप्तान संजू सैमसन को टीम के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न से प्रेरणा लेते नेतृत्व करना होगा।