IPL 2021: टी20 क्रिकेट मैच की कैप्टन हरमनप्रीत हुई कोविड पॉजिटिव; लोगों से सावधानी बरतने को कहा।

SYDNEY, AUSTRALIA - MARCH 04: Harmanpreet Kaur of India speaks during an India Press Conference at Sydney Cricket Ground on March 04, 2020 in Sydney, Australia. (Photo by Matt King/Getty Images)
SYDNEY, AUSTRALIA - MARCH 04: Harmanpreet Kaur of India speaks during an India Press Conference at Sydney Cricket Ground on March 04, 2020 in Sydney, Australia. (Photo by Matt King/Getty Images)

 हरमनप्रीत को चार दिनों से बुखार जैसे लक्षण महसूस हो रहे थे जिसके चलते उन्होंने टेस्ट करवाया|

भारत में अचानक बढ़ते कोरोना केसेस ने लोगो को विचलित कर दिया है। कुछ दिन पहले ही सचिन तेंदुलकर कोरोना के संपर्क में आये थे और आज टी20 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर कोविड पॉजिटिव आयी है ।

आपको बता दें कि हरमनप्रीत को हल्के बुखार जैसे लक्षण महसूस हो रहे थे। हरमनप्रीत ने 17 मार्च 2021 को लखनऊ में होने वाले टी20 मैच जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ था, तब उसमें वे चोट के चलते शामिल नही हो पाई।

सूत्रों के अनुसार उनके करीबी ने PTI समाचार एजेंसी को बताया की  वे अभी ठीक है। उनको हलका सा फीवर था जिसके बाद उन्होंने सोमवार को अपना टेस्ट कराया था।आज सुबह उनकी रिपोर्ट्स पॉजिटिव आयी है।वो घर में आइसोलेशन पे है। हरमनप्रीत जल्द ही ठीक होके आएंगी। उन्होंने साथ मे ये भी कहा कि "साउथ अफ्रीका सीरीज में रोज़ाना टेस्ट होते थे तब वह स्वस्थ थी संभवतः उन्हें सीरीज के आने के बाद संक्रमण हुआ है"।

हरमनप्रीत ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लोगो को ट्वीट कर बताया और साथ ही लोगो से गुज़ारिश की वे कोविड को हल्के में न ले और अपनी हेल्थ का ध्यान रखें। हरमनप्रीत कौर ने ODI में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसमे उन्होंने अर्थशतक और 40 रन बनाए थे।

हाल ही में साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया वनडे सीरीज के पांचवें मैच में वे गंभीर रूप से घायल हो गयी थी जिसके कारण उन्हें वापस मैच छोड़ना पड़ा। 

आपको बता दें हरमनप्रीत कौर के अलावा चार और खिलाड़ी हैं जो बीते दिन कोरोना के संपर्क में आये थे जिनमें मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, यूसुफ पठान और एस बद्रीनाथ जैसे नाम शामिल है।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com