
मोनाको और रूमिली वेलियर्स के बीच मुकाबले के विजेता से फाइनल में होगी PSG की भिडंत
फ्रेंच कप में PSG, मोंटपेलियर को पेनल्टी के सहारे हराकर फाइनल में पहुंच गई है। 13 बार फ्रेंच कप जीत चुकी PSG अब यह कप जीतने से महज एक कदम दूर है। PSG अपने फाइनल मुकाबले में आज मोनाको और रूमीली वेलियर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी। मोंटपेलियर के साथ खेले गए मुकाबले में PSG ने कायलियन मबाप्पे की मदद से दो गोल दागे, वहीं मोंटपेलियर की ओर से लबॉर्डे और डेलॉर्ट ने एक एक गोल दागा। हालांकि PSG, मोंटपेलियर के मुकाबले पेनल्टी में 6-5 से बढ़त हासिल कर यह मैच जीतने में कामयाब रही।
मैच के 10वें मिनट में ही मबाप्पे ने गोल दाग PSG को बढ़त दिला दी। मगर मेहमान टीम PSG मौके दर मौके गंवाती रही। मोंटपेलियर की ओर से गैटिन लबॉर्डे ने हाफ टाइम से तुरंत पहले गोल दाग कर अपनी टीम को बराबरी में ला खड़ा किया।
ब्रेक के पांच मिनट बाद ही मबाप्पे ने बाएं तरफ मिली जगह का फायदा उठाते हुए कट की मदद से इस सीजन का अपना दूसरा गोल भी दाग दिया। हालांकि रविवार को रेंस के खिलाफ PSG के मुकाबले की तरह ही टीम ने एक बार फिर निराशाजनक रक्षात्मक खेल दिखाया, जिसका नुकसान उन्हें एंडी डेलॉर्ट द्वारा मिड फील्ड से होते हुए किए गए गोल के रूप में उठाना पड़ा।
वहीं आज के मुकाबले की बात करें तो रुमिली वेलियर्स की भिडंत आठ बार फ्रेंच चैंपियन और पांच बार फ्रेंच कप जीत चुकी मोनाको से होगी। मोनाको आखिरी बार फ्रेंच कप 1991 में जीती थी, वहीं 2010 के फ्रेंच कप फाइनल में PSG के हाथों हार गई थी। वहीं दूसरी ओर रूमिली वे लियरस पार्ट टाइम खिलाड़ियों की मदद से बनाई गई टीम है। इस मुकाबले में मोनाको की जीत पक्की मानी जा रही है। अतः फ्रेंच कप के फाइनल मुकाबले में PSG और मोनाको का भिड़ना तय है।