Arsenal vs Chelesea: आर्सेनल ने स्मिथ रोवे के गोल की मदद से चेल्सी को 1-0 से हराया

LONDON, ENGLAND - MAY 12: Jorginho of Chelsea reacts during the Premier League match between Chelsea and Arsenal at Stamford Bridge on May 12, 2021 in London, England. Sporting stadiums around the UK remain under strict restrictions due to the Coronavirus Pandemic as Government social distancing laws prohibit fans inside venues resulting in games being played behind closed doors. (Photo by Marc Atkins/Getty Images)
LONDON, ENGLAND - MAY 12: Jorginho of Chelsea reacts during the Premier League match between Chelsea and Arsenal at Stamford Bridge on May 12, 2021 in London, England. Sporting stadiums around the UK remain under strict restrictions due to the Coronavirus Pandemic as Government social distancing laws prohibit fans inside venues resulting in games being played behind closed doors. (Photo by Marc Atkins/Getty Images)

चेल्सी चैंपियंस लीग की दौड़ में अभी भी कायम, 64 अंकों के साथ चौथे स्थान पर टीम

बुधवार, 12 मई 2021 को इंग्लिश प्रीमियर लीग में चेल्सी और आर्सेनल के बीच मुकाबला खेला गया। चैंपियंस लीग की होड़ में आगे बढ़ रही चेल्सी को आर्सेनल ने यह मैच 1-0 से हराकर उम्मीदों को झटका दिया है। आर्सेनल की ओर से एमाइल स्मिथ रोवे ने मैच के पहले हाफ टाइम मे गोल दाग कर चेल्सी को घुटनों पर ला खड़ा किया। चेल्सी ने गोल खाने के बाद पूरे मुकाबले में धाक जमाए रखी मगर वह आर्सेनल के रक्षात्मक खेल को भेदने में नाकाम रहे। इस हार के बावजूद चेल्सी, चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने वाले चार स्थानों में जगह बनाए हुए है। 

मैच के शुरुआती क्षणों में ही चेल्सी के जोरिंघो आगे बढ़कर  बैकपास कर रहे थे, हालांकि यह शॉट आर्सेनल के गोलकीपर केपा एरिजबाल्गा के हाथों से टकराता हुआ मैदान में जा गिरा। तभी आर्सेनल के पियरे एमरिक औबाम्यांग ने स्मिथ रोवे की ओर शॉट दाग किया, जिसकी मदद से स्मिथ मैच के 16वें मिनट में ही गोल दागने में कामयाब रहे।

वहीं मैच के 11वें मिनट में चेल्सी के काई हैवर्ट्ज टीम की ओर से गोल दागने से चूक गए। इस दौरान वह गोल पोस्ट के पास पहुंच कर गोल दागने ही वाले थे मगर आर्सेनल के डिफेंडर पाब्लो मारी ने समय रहते यह गोल होने से बचा लिया।

कोच थॉमस तुशेल के मार्गदर्शन में यह टीम की 26 मैचों में महज तीसरी हार है। इस मैच के बाद टीम को मात्र दो मुकाबले और खेलने हैं। वहीं चैंपियंस लीग की दौड़ में चौथे स्थान पर काबिज चेल्सी वेस्ट हैम यूनाइटेड से 6 अंक की बढ़त बनाए हुए है। वहीं अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज लिवरपूल से टीम 7 अंक की बढ़त बना चुकी है। वेस्ट हैम यूनाइटेड को जहां तीन मैच और खेलने हैं, तो अभी लिवरपूल के भी चार मैच बाकी हैं।

चेल्सी को FA कप के फाइनल में लिसेस्टर सिटी से 15 मई 2021 को मुकाबला खेलना है तो वहीं 29 मई 2021 को चैंपियंस लीग के फाइनल में उसकी भिडंत मैनचेस्टर सिटी से होगी। 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com