एमार इंडिया ने लांच किया भारत के गुडगांव में आलीशान बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट।

The logo of Emaar Properties PJSC on a building in morning fog in the Dubai Marina district of Dubai, United Arab Emirates, on Sunday, Jan. 17, 2021. Dubai is hoping one of the worlds fastest vaccination programs and rapid testing technology will help achieve its goal of holding the Expo 2020 event this year, after the coronavirus pandemic forced a delay. Photographer: Christopher Pike/Bloomberg via Getty Images
The logo of Emaar Properties PJSC on a building in morning fog in the Dubai Marina district of Dubai, United Arab Emirates, on Sunday, Jan. 17, 2021. Dubai is hoping one of the worlds fastest vaccination programs and rapid testing technology will help achieve its goal of holding the Expo 2020 event this year, after the coronavirus pandemic forced a delay. Photographer: Christopher Pike/Bloomberg via Getty Images

गुड़गांव की सबसे कीमती ज़मीन पर एमार ने बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट 114 की घोषणा कर दी है।

एमार इंडिया ने भारत मे अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। इसके तहत एमार, गुड़गांव में बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट 114, विकसित करेगी। बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट 114 में एमार दुकानों और कार्यालय के लिए स्थान बनाएगी। इससे पहले एमार बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट 65 बना चुकी जिसे बाजार में हाथोंहाथ लिया गया था। अगर आप एमार बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट 65 में जगह हासिल करने से चूक गए थे तो यह आपके लिए एक स्वर्णिम अवसर हो सकता है। 

एमार बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट 114, हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के निकट स्थित है। इसके अलावा यह नेशनल हाईवे 48 से भी जुड़ा हुआ है, जिसके कारण यह राजधानी दिल्ली से सीधा जुड़ा हुआ है। इसके आस पास करीब 25000 हज़ार परिवारों का निवास है जो एक अच्छी सोसाइटी कानिर्माण करते है। इस इलाके में पांच सितारा होटल, बेहतरीन स्कूल और अन्य बेहतरीन प्रतिष्ठित स्थान है जो इलाके को चार चांद लगाते है। कुल मिलाके यह बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट आपको और आपके व्यापार को तरक्की करने के कई अवसर प्रदान करेगा।

इस डिस्ट्रिक्ट में उपलब्ध प्लॉट का इस्तेमाल आप रेस्टोरेंट, लक्ज़री शोरूम, सुपरमार्ट्स, मीडियम फ्रंट रिटेल स्टोर आदि के लिए कर सकते है। आप इन प्रीमियम प्लॉट को अपनी सुविधा के हिसाब से ढाल सकते है। यह कम्पनी ऑफिस आदि के लिए भी उपयुक्त साबित होंगे। 

एमार कंपनी को, अपने आलीशान निर्माण कार्य के लिए जाना जाता है। इससे पहले इस कंपनी के द्वारा विश्व की सबसे ऊंची इमारत, बुर्ज खलीफा का निर्माण भी किया जा चुका है। इनके द्वारा किये गए निर्माण ने मध्य पूर्व, अफ्रीका, एशिया, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में रियल एस्टेट की तस्वीर बदल दी है। एमार इंडिया भी इसी तरीके से भारत की सबसे प्रतिष्ठित रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com