
केंद्र सरकार ने राज्यों को फील्ड अस्पताल तैयार करने की दी सलाह।
केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कमर कसने को बोला है। सरकार ने 1 मई से शुरू हो रहे 18+ वैक्सीनेशन के लिए राज्यों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को वैक्सीनेशन के लिए फील्ड अस्पताल तैयार करने की सलाह दी है।
सरकार ने कहा है कि राज्य DRDO आर CSIR जैसी सरकारी एजेंसियों और अन्य प्राइवेट एजेंसियों की मदद से यह फील्ड हॉस्पिटल तैयार कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन फील्ड हॉस्पिटल की मदद से बड़ी संख्या में एक साथ जनता का वैक्सीनेशन किया जा सकेगा।
ग़ौरतलब है की 1 मई से सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान में भारी संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसके लिए अस्पतालों में मौजूद सुविधायें कम पड़ सकती है। इस स्थिति से निबटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यो को पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि अभियान बिना किसी अड़चन के सफलता पूर्वक पूरा किया जा सके।
डॉ आर एस शर्मा ने भी इस भी इस मौके पर राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशो द्वारा कोरोना सम्बन्धित सही आंकड़े जारी किए जाने की अपील की। उन्होंने ने कहा, सही आंकड़ो के अभाव में हमारी रणनीतियों में समन्वय नहीं रहता है। इससे सही तरीके से मदद पहुंचाने में भी दिक्कत होती है, और सही जगह पर सही मदद पहुंच भी नहीं पाती है। सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को आदेश दिया है कि जिन अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जा रही उन अस्पतालों से संबंधित सभी जानकारी COWIN वेबसाइट पर अपडेट की जाए।