
शाओमी (Xiaomi) ने रेडमी 12सी (Redmi 12C) स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को कंफर्म करते हुए बताया कि वे भारतीय मार्केट में कस्टमर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं. आपको बता दें, कि इस अपकमिंग रेडमी मोबाइल फोन को 30 मार्च 2023 को लॉन्च किया जाएगा.
यही नहीं, इस दिन शाओमी रेडमी 12सी के साथ रेडमी नोट 12 (Redmi Note 12) को भी लॉन्च करने वाला है. आइए अब इस रेडमी 12सी के कुछ खास फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.
रेडमी 12सी फीचर्स
आजकल के स्मार्टफोन में सबसे पहला कोई फीचर अगर देखा जाता है ,तो वो है कैमरा के फीचर्स. आपको बता दें, कि इस रेडमी 12सी के बैक पैनल पर एक डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और इसके साथ सेंसर भी दिया जाएगा. बात करें अगर बैटरी बैकअप की, तो इस अपकमिंग रेडमी स्मार्टफोन में 5000 एमएएच (mAh) की बैटरी देखने को मिलेगी. हालांकि यह अभी कंफर्म नहीं है कि आखिर इस नए फोन में कितने वॉट का फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:नोकिया का सबसे किफायती एंड्राएड फ़ोन अब भारत में उपलब्ध
वहीं दूसरी तरफ़ स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए, इस रेडमी मोबाइल फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर (MediaTek Helio G85 Processor) का इस्तेमाल किया गया है और इस स्मार्टफोन में करीब 6.71 इंच की बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन को चार रंगों में उतारा जाएगा. जो हैं ओसियन ब्लू, ग्रेफाइट ग्रे, मिंट ग्रीन और लैवेंडर पर्पल.
रेडमी 12सी प्राइस
बात करें अगर इस स्मार्टफोन की प्राइस की, तो रेडमी 12सी के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 8,400 रुपये होगी. असल में यह स्मार्टफोन स्टोरेज के लिहाज से तीन मॉडल्स में मौजूद है.
इसके 4GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 10,000 रुपये होगी. वहीं इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,000 रुपये होगी. इसके साथ ही इस रेडमी 12सी की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (Micro SD card) से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 5G मोबाइल फोन खरीदने का है प्लान? तो जानिए 15000 रुपये के अंदर मिलने वाले स्मार्ट फ़ोन