
इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे कि वैक्सीन की स्लॉट बुक करने में कितनी दिक्कतें आती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए वोडाफोन आइडिया ने Vi App में अपने यूजर्स के लिए नया फीचर जोड़ दिया है. नए फीचर की मदद से अब Vaccine Slot को खोजना और बुक करना थोड़ा आसान हो जाएगा. टीकाकरण करवाने के खातिर Vi App का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए Cowin App और Vi App को एक साथ इंटीग्रेट किया गया है. चलिए जानते हैं कि कैसे आप कुछ सिंपल स्टेप्स को अपना करके, अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं.
सबसे पहले तो आपको Vi App अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद ऐप को खोलें और सीधा स्क्रोल करते जाएं. सबसे नीचे पहुंचने पर आपको यह विकल्प लिखा हुआ मिलेगा- 'get yourself vaccinated today'.
जब आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपसे कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएंगी. इन जानकारियों में आपके राज्य का नाम, आपके शहर का नाम, आपका पिनकोड इत्यादि शामिल होगा. जैसे ही आप पिनकोड डालेंगे उसके तुरंत बाद, आपको अपने आसपास में सबसे नजदीक वैक्सीनेशन सेंटर को ढूंढने का विकल्प आएगा. जब आप अपने नजदीकी वैक्सीनेशन को ढूंढ लेंगे तो आप फिल्टर विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फिल्टर में जरूरी जानकारी देने से आपको काफी आसानी हो जाएगी. वहां आप अपना उम्र डाल सकते हैं, आपको फ्री टीकाकरण करवाना है या राशि देकर के, आपका पहला डोज है या दूसरा डोज, ऐसी जानकारियों को फिल्टर में लगा सकते हैं. आपको कौन सी वैक्सीन लेनी है, इसका फिलटर भी लगा सकते हैं. कुल मिलाकर यह पूरी प्रक्रिया बेहद आसान हो जाएगी.
इसके बाद आपको उपलब्ध स्लॉट की जानकारी दिखाई जाएगी. फिर आप तारीख के अनुसार स्लॉट बुक कर सकते हैं. हालांकि बुक करने के लिए आपको वहां से Cowin App पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. बाकी की सारी प्रक्रिया वहीं पूरी करनी होगी.
Vi App की यह सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों यूजर्स के लिए दी जा रही है. इसे एंड्रायड और आईओएस, दोनों ही तरह के फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इस ऐप पर रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं, जिससे स्लॉट खाली होने पर आपको रिमाइंडर आ जाएगा.