वॉट्सऐप के इस नए फ़ीचर के साथ अब एक साथ भेज सकेंगे 100 मीडिया फाइल्स

वॉट्सऐप के इस नए फ़ीचर के साथ अब एक साथ भेज सकेंगे 100 मीडिया फाइल्स

मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) ने अब अपने यूज़र्स की एक बड़ी परेशानी को खत्म कर दिया है. दरअसल, कंपनी ने एक नया फ़ीचर (WhatsApp New Feature) लॉन्च किया है, जिसमें यूज़र्स एक बार में 100 मीडिया फाइल अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकेंगे. इससे पहले, यूज़र्स वॉट्सऐप में केवल 30 फोटो ही शेयर कर सकते थे, लेकिन अब 100 मीडिया फाइल को एक साथ शेयर किया जा सकता है. 

ग़ौरतलब है, कि मेटा (Meta) द्वारा संचालित वॉट्सऐप के भारत में भी करोड़ों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं, जिनके लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स अपडेट करती रहती है. काफ़ी वक़्त से यूज़र्स के लिए मीडिया फाइल शेयरिंग एक बड़ी परेशानी बन गई थी, जिसे अब प्लेटफॉर्म ने खत्म कर दिया है. एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप यूज़र्स अब किसी भी चैट में एक साथ 100 मीडिया फाइल शेयर कर सकते हैं. इससे पहले यह सुविधा केवल 30 मीडिया फाइल तक ही सीमित थी. ऐसा बताया जा रहा है, कि नए रोलआउट में इस फीचर को जल्द ही यूज़र्स तक उपलब्ध कराया जाएगा.

यहाँ पढ़ेंः भेजने वाले को बताए बिना ऐसे पढ़ें व्हाट्सएप मैसेज

खबरों के अनुसार, फ़िलहाल इस फीचर को केवल बीटा प्रोग्राम के लिए शुरू किया गया है. वहीं, बाक़ी के यूज़र्स इसे जल्द ही ऐप के वर्ज़न 2.23.4.3 अपडेट के ज़रिए इस्तेमाल कर पाएंगे. ऐसा कहा जा रहा है, कि पहले यह केवल एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ही लागू होगा. आईओएस बीटा प्रोग्राम के लिए यह कब उपलब्ध किया जाएगा, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. 

इसके अलावा, वॉट्सऐप जल्द ही एक और फीचर यूज़र्स के लिए शुरू करने वाला है. इस नए फ़ीचर में यूज़र्स अपनी चैट हिस्ट्री को क्यूआर कोड के ज़रिए ट्रांसफर कर सकेंगे. यह फीचर आपके लिए उस वक्त काफी काम आएगा जब आप अपने पुराने फोन से अपने नए फ़ोन में वॉट्सऐप अकाउंट ट्रांसफर करते हैं. यूज़र्स को पहले गूगल ड्राइव की मदद से यह काम करना होता था, लेकिन जल्द ही यूज़र्स के लिए यह काम भी आसान होने वाला है. 

Image Source


यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ ‘आधार मित्र’, यहां जाने क्या है ये एआई संचालित चैटबॉट

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com