
व्हाट्सएप (WhatsApp) ने ऐप पर बेहतर कॉलिंग के लिए नए कॉलिंग फीचर लॉन्च (WhatsApp New Features) किया है. मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली मैसेजिंग कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, कि इस कदम का उद्देश्य सुरक्षित वातावरण के लिए व्हाट्सएप पर कॉलिंग में सुधार करना है. व्हाट्सएप ने यह घोषणा की है, कि अब यूज़र्स अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से 32 लोगों के साथ वीडियो कॉल कर पाएँगे, जो पहले की तुलना में चार गुना अधिक है.
व्हाट्सएप के इस नए फ़ीचर में यह घोषणा भी की गई है, कि यूज़र्स अब अपनी वीडियो और ऑडियो फीड को भी बड़ा कर सकते हैं और कॉल के बीच में उन्हें अलग से म्यूट और मैसेज भी कर सकते हैं. इसके अलावा, कॉल लिंक एक ऐसी सुविधा है, जो यूज़र्स को कॉल लिंक शेयर करके ग्रुप कॉल में लोगों को आमंत्रित करने में सहायता कर सकती है.
इसके साथ ही, कलर वेवफॉर्म फीचर के ज़रिए अगर कैमरा बंद है, तो भी यूज़र आसानी से यह देख सकता है, कि कौन बोल रहा है. इसके बाद, इन-कॉल बैनर नोटिफिकेशन फ़ीचर यूज़र्स को यह जानने में मदद करता है, कि कोई नया व्यक्ति कॉल में शामिल होता है या नहीं. इन सबके साथ, व्हाट्सएप ने अपने ऐप में एक न्यूनतम इन-कॉल वीडियो स्क्रीन फ़ीचर भी जोड़ा है, जिसकी मदद से यूज़र्स कॉल पर आसानी से मल्टीटास्क कर सकते हैं.
ग़ौरतलब है, कि मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप ने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिसमें अवतार भी शामिल है. अवतार नाम के इस फ़ीचर में यूज़र्स अपने स्वयं के डिजिटल संस्करण बना सकते हैं. कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आ रही थीं, कि व्हाट्सएप अपने ऐप में 3 बड़े दिल वाले इमोजी लाने की तैयारी भी कर रहा है, जिनका इस्तेमाल यूज़र्स चैट के बीच में कर पाएंगे. एंड्रॉइड के लिए ये इमोजी आने वाले बीटा संस्करण में जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Vivo Y02 Launch: 10,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदें ये नया स्मार्टफ़ोन, यहाँ पढ़ें स्पेसिफ़िकेशन