Samsung Galaxy F22 Offer: क्या है खास, और कैसे मिलेगी छूट?

Samsung Galaxy F22 Offer: क्या है खास, और कैसे मिलेगी छूट?

साउथ कोरिया की कंपनी Samsung ने भारतीय बाजारों में अपना नया फोन Samsung Galaxy F22 को लॉन्च किया है. शुरुआती, कुछ दिन के खरीदारों के लिए कंपनी ने खास ऑफर की भी पेशकश की है. आज हम आपको बताएंगे, कि Samsung Galaxy F22 की क्या-क्या खूबियां हैं? इसकी बिक्री के शुरु होने से लेकर, खास ऑफर तक, जानिए सब यहां.

कहां मिलेगी Samsung Galaxy F22 पर भारी छूट

13 जुलाई दोपहर 12:00 बजे, समय और तारीख दोनों नोट कर लीजिए. क्यूंकि इस दिन, Flipkart और Samsung Online Store के माध्यम से इस फोन की बिक्री शुरू होने वाली है. Flipkart पर अगर आप, प्रीपेड ट्रांजैक्शन करते हैं. तो आपको, 1000 रुपए की अतिरिक्त छूट और मिल सकती है.

क्या हैं इस फोन की खूबियां

इस फोन में, क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है. फोन का मुख्य कैमरा, 28 मेगापिक्सल का है. अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं और अकसर वीडियो कॉलिंग करते हैं. तो उसके लिए इस फोन में आपको, 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा. और इतने का ही माइक्रो लेंस का फीचर भी मौजूद है.

एंड्राइड 11 के अनुसार, काम करने वाली One UI 3.1 के फीचर्स इस फोन में मिलेंगे. 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट के साथ, एमलोड डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में आपको हिलिया जी80 प्रोसेसर मिलेगा. 

इसके मामले में फोन आपको 6 GB रैम और 128 GB का स्टोरेज देता है. अच्छी बात यह है कि, इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए एक टीबी तक बढ़ा सकते हैं. फोन में 6,000 MAH की बैटरी है, जिसके साथ 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट का फीचर दिया गया है. लेकिन, बॉक्स में आपको केवल, 15 वाट का चार्जर हीं मिलेगा. साथ ही, इस फोन में ब्लूटूथ, 4G LTE जैसी सारी सुविधाएं मौजूद हैं.

Samsung Galaxy F22 के दाम और मौजूदगी

यह फोन आपको दो दाम में मिलेगा. इसके पहले वेरिएंट, जिसकी कीमत 12,499 रुपए है. उसमें आपको 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज वाली मॉडल मिल जाएगी. इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत, 14,499 रुपए है. इसमें आपको, 6 GB रैम के साथ, 128 GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है. यह फोन दो रंगों में मार्केट में उपलब्ध होगा. इसमें एक रंग डेनिम ब्लू और एक रंग डेनिम ब्लैक है. आप इन दोनों विकल्पों में से कोई भी एक चुन सकते हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com