
हाल ही में मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, सैमसंग (Samsung) ने अपने गैलक्सी ए73 5जी (Galaxy A73 5G) मॉडल को, बिक्री के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. वहीं कंपनी ने अब इस मॉडल पर एक बम्पर सेल की शुरुआत भी की है. सैमसंग का यह फोन अब ग्राहकों को लगभग इसकी आधी कीमत पर मिल सकेगा. साथ ही इस दमदार फोन के साथ, उन्हें गैलक्सी के ही बड्स 2 (Galaxy Buds 2) इयरप्लग्स भी काफ़ी कम दाम में मिल पाएंगे.
दरअसल, सैमसंग के आधिकारिक वेबसाइट पर गैलक्सी ए73 से जुड़े एक पेज को लाइव करते हुए, इस सेल का जिक्र किया गया. इस ऑफर के मुताबिक 8 जीबी रैम और 256 जीबी के निजी स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन जिसकी कीमत 44,999 रुपये है, ग्राहकों को इसके आधे दाम में मिलेगा. इस फोन पर करीब 20,000 रुपयों का एक्सचेंज बोनस दिया गया है, जिसके मुताबिक आप अगर अपने पुराने फोन के बदले यह फोन लेते हैं, तो आपको यह फोन 24,999 रुपयों में मिलेगा. वहीं अगर आप इस रकम का भुगतान एचडीएफसी (HDFC) बैंक के ज़रिए करते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा 3,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा.
गौरतलब है, कि कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के अलावा कंपनी, गैलक्सी ए73 के साथ एक और बम्पर ऑफर दे रही है. अगर आप सैमसंग का गैलक्सी बड्स 2 इयरप्लगस 31 दिसंबर तक खरीदते हैं, तो आपको यह आधे से ज़्यादा कम दाम में मिल पाएगा. 6,990 रुपयों का यह इयरप्लग आपको सिर्फ 1,990 रुपये में मिल सकेगा. हालांकि एक्सचेंज का ऑफर पूर्ण रूप से आपके पिछले फोन की मौजूदा हालत पर निर्भर करेगा और यह ऑफर सिर्फ 25 दिसंबर तक ही सीमित होगा. वहीं अगर बात करें सैमसंग के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की, तो इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 (Qualcomm Snapdragon 778) का तगड़ा प्रोसेसर भी मिलता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि गैलक्सी ए73 5जी में 5000 एमएएच की बैटरी भी मौजूद है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं अगर बात करें फोन की सुरक्षा की, तो इसमें आपको कॉर्निंग गोरिला ग्लास (Corning Gorilla Glass) भी मिलेगा, जिससे आपका फोन लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा.
यह भी पढ़ें: Moto G53 Launch: जानिए मोटोरोला के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की जरूरी बातें