Samsung Galaxy A14 Launch: सस्ते दाम में 5जी के साथ मिलेंगे बढ़िया फीचर्स

Samsung Galaxy A14 Launch: सस्ते दाम में 5जी के साथ मिलेंगे बढ़िया फीचर्स
SOPA Images

Image Source

मशहूर स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग (Samsung) का नया मॉडल, गैलक्सी ए14 (Galaxy A14) जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. जहाँ हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन से जुड़ा पेज लाइव किया. वहीं अब उनका दावा है, कि उनका नया मॉडल दुनिया का सबसे सस्ता 5जी (5G) स्मार्टफोन होगा. साथ ही इसमें ग्राहकों को एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न के साथ कई और शानदार फीचर्स भी मिलेंगे. 

सूत्रों की माने, तो जल्द भारत में उपलब्ध होने वाले सैमसंग गैलक्सी ए14 5जी में, 6.8 इंच का फूल वाटरड्रॉप नॉच (Waterdrop Notch) का एलसीडी (LCD) डिस्प्ले मौजूद होगा. साथ ही इसकी बैटरी भी 5000 एमएएच की होगी, ताकि फोन को बार-बार चार्ज करने की झंझट से ग्राहकों को थोड़ी राहत दी जाए. इसके अलावा इस फोन में एंड्रॉयड 13 (Android 13) पर आधारित वन यूआई 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद होगा. वहीं प्रोसेसर की बात करें, तो गैलक्सी ए14 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी (Mediatek Dimensity) 700 और एक्सीनोस (Exynos) 1330 के चिपसेट से बना हुआ है, जो इस फोन को और भी दमदार बना देगी. 

सैमसंग गैलक्सी ए14 5जी की कीमत और उसके अलग-अलग वेरीएंट्स के बारे में भी, कंपनी के करीबी सूत्रों से कुछ जानकारी मिली है. यह मॉडल 4 जीबी और 8 जीबी रैम के दो वेरीएंट्स में उपलब्ध होगा. वहीं इस फोन का रियर कैमरा 50 और सेल्फ़ी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा. अगर कम दाम में ग्राहकों को अच्छा कैमरा और दमदार बैटरी चाहिए, तो सैमसंग का यह नया मॉडल उनके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा. हालांकि फोन की कीमत के बारे में, कंपनी ने अब तक कोई भी तय जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन जानकारों की माने, तो सैमसंग का यह फोन 10000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में आ सकता है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि सैमसंग के गैलक्सी ए14 5जी से जुड़े सपोर्ट पेज के मुताबिक, इस मॉडल का एफसीसी (FCC) सर्टिफिकेशन पहले ही पूरा हो चुका है. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा सकती है, कि इस फोन की बिक्री अब जल्द ही देश में शुरू हो जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Realme 10 Pro Plus 5G Sale: फ्लिपकार्ट पर मिल रही है बम्पर छूट, जानिए फीचर्स

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com