Redmi Note 12 Pro Plus Launch: जानिए जनवरी में भारत आ रहे इस फोन की खास बात

Redmi Note 12 Pro Plus Launch: जानिए जनवरी में भारत आ रहे इस फोन की खास बात

भारत में शाओमी (Xiaomi) के रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी (Redmi Note 12 Pro Plus 5G) को लॉन्च करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. यह स्मार्टफोन अगले साल 5 जनवरी को लॉन्च होगा, जिसकी घोषणा कंपनी ने अपने ट्विटर हैन्डल पर की. जहाँ रेडमी के इस नए मॉडल को अक्टूबर में ही चीन में लॉन्च कर दिया गया था. वहीं अब यह आधुनिक स्मार्टफोन्स जल्द ही भारत में भी उपलब्ध होंगे. 

दरअसल, रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी एक काफ़ी खास फोन माना जा रहा है. जानकारों की माने, तो यह स्मार्टफोन 200 एमपी (200 MP) के कैमरे से लैस होगा. साथ ही इसकी बैटरी 5000 एमएएच (5000 mah) की होगी, जिससे ग्राहकों को बार-बार अपना फोन चार्ज करने के झंझट से राहत मिले. शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने तो इस फोन के लिए अपनी वेबसाईट पर एक लैंडिंग पेज भी लाइव कर दिया है, जिसमें आपको फोन के लॉन्च से जुड़ी सारी जानकारियाँ मिलेंगी. अगर आप इस फोन के लॉन्च को लाइव देखना चाहते हैं, तो उस पेज में जाकर नोटिफ़ाई मी (Notify Me) बटन को क्लिक करें. 

गौरतलब है, कि कंपनी के इस पेज में सिर्फ नोट 12 प्रो प्लस की ही जानकारी मौजूद है, लेकिन उम्मीद यह की जा रही है, कि प्रो प्लस के साथ नोट 12 और नोट 12 प्रो (Redmi Note 12 Pro) भी भारत में आ जाएगा. रेडमी के नोट 12 प्रो प्लस का डिस्प्ले भी 6.67 इंच की फूल ओलेड (OLED) स्क्रीन के साथ मौजूद है. साथ ही कहा यह भी जा रहा है, कि इस फोन का संचालन मीडियाटेक डाइमेनसिटी 1080 एसओसी (Mediatek dimensity 1080 SoC) चिपसेट द्वारा किया जाएगा. यह फोन आपको 8 जीबी रैम (RAM) और 256 जीबी की इंटर्नल मेमोरी के साथ मिलेगा. इसके अलावा इसमें वाईफ़ाई (WiFi), ब्लूटूथ (Bluetooth), जीपीएस (GPS) जैसी सभी सुविधाएं भी मौजूद होंगी. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि शाओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग अफसर अनुज शर्मा (Anuj Sharma) इससे पहले भी, रेडमी नोट 12 प्रो प्लस को लेकर ट्विटर पर जानकारी साझा कर चुके हैं. वहीं कंपनी के लाइव लैंडिंग पेज पर, अब तक इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत और लॉन्च के समय के बारे में कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है. 

यह भी पढ़ें: Apple Stores in India: टाटा ग्रुप की बड़ी पेशकश, इन प्रोडक्टस की होगी बिक्री

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com