
मशहूर चाइनीस ब्रांड, पोको ( Poco) ने हाल ही में अपने नए 5G मोबाइल सेट को भारत में लॉन्च करने की बात की. इस नए स्मार्टफोन का नाम है पोको X5 5G (poco X5 5G) जिसमें क्वालकॉम ( Qualcomm) का 695 स्नैपड्रेगन प्रोसेसर (Snapdragon processor) है. कंपनी के मालिकों के मुताबिक, यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 21 मार्च को कंपनी की वेबसाइट पर और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लांच किया जाएगा.
इस फोन की सबसे खास और आकर्षक बात है इस फोन का दाम. पोको का यह 5G फोन दो मॉडल्स में निकाला जा रहा है. पहले मॉडल का दाम रखा गया है 18999 रुपए, जिसमें ग्राहकों को 6GB जितना रैम (ram) और 128 जीबी जितना इंटरनल स्टोरेज (internal storage) मिलेगा. वही दूसरे मॉडल का दाम है 20999 और इसमें ग्राहकों को 8GB रैम और 256 जीबी जितना इंटरनल स्टोरेज मिलेगा.
इतने कम दाम में बेहतरीन क्वालिटी का स्मार्टफोन बेचने के अलावा कंपनी के लोगों ने ग्राहकों के लिए कुछ और खास छूट रखी है. इस मोबाइल को खरीदने वाले हर ग्राहक को 2000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा, अगर उनके पास आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक का कार्ड हो तो. सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप अपना पुराना मोबाइल एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 2000 रुपए का और डिस्काउंट मिलेगा.
अगर इस नए मोबाइल की कुछ खूबियों की बात करें, तो कंपनी ने इस मोबाइल को तीन रंगों में लॉन्च किया है - सुपरनोवा ग्रीन (supernova green), वाइल्डकैट ब्लू (wildcat blue) और जगुआर ब्लैक ( Jaguar black). इसके अलावा मोबाइल के स्क्रीन (screen) की सुरक्षा के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन(Corning Gorilla glass protection) का इस्तेमाल किया है.
इस स्मार्टफोन के डिवाइस में 5000mAh की बैटरी डली हुई है. साथ ही कंपनी वालों का दावा है कि, यह स्मार्टफोन 22 मिनट के अंदर 100% चार्ज हो जाता है. अगर इस मोबाइल के कैमरे की बात करें, तो इसका सेल्फी कैमरा 13एमपी (mp) का है और मोबाइल के पीछे 3 बैक कैमरा दिए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: कमाना चाहते हैं घर बैठे पैसे ? चैटजीपीटी करेगी आपकी मदद