
ब्लूटूथ कॉलिंग और 1.87 इंच आईपीएस टच स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च हुए पेबल फ्रॉस्ट स्मार्टवॉच (Pebble Frost Smartwatch) की कीमत 1999 रूपए है. यह स्मार्टवॉच, डिजाइन के मामले में काफी हद तक ऐप्पल वॉच (Apple Watch) के जैसा है. वहीं, ब्लूटूथ कॉलिंग और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर के साथ यह एक सस्ती और अच्छी स्मार्टवाच है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पेबल फ्रॉस्ट स्मार्टफोन के साथ पेयर करने और कनेक्शन बनाए रखने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ काम करता है. भारत में पेबल, किफायती और फीचर से भरपूर स्मार्टवॉच की बढ़ती रेंज का हिस्सा है. वहीं, यहां इसकी कीमत 2000 रूपए से भी कम है और इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन ख़रीदा जा सकता है. इतना ही नहीं, यह स्मार्टवॉच चार रंगों - ब्लैक, ब्लू, ग्रे और ऑरेंज में मौजूद है.
पेबल फ्रॉस्ट रंगीन स्क्रीन और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ही उन सस्ते स्मार्टवॉच में से एक है, जो लोगों को पसंद आ रहे है. इनमें बोट (Boat), नॉइस (Noise) और फायर-बोल्ट (Fire Boltt) जैसे नाम शामिल हैं. बाजार में मौजूद स्मार्टवाच के मॉडल के हिसाब से पेबल फ्रॉस्ट और ऐप्पल वॉच के बीच डिजाइन काफी एक जैसे हैं.
पेबल की को-फाउंडर कोमल अग्रवाल (Komal Agarwal) ने इसकी लॉन्चिंग के मौके पर कहा, “पेबल उन लोगों के लिए एकदम सही फैशन स्टेटमेंट है, जो बजट के हिसाब से इस मौसम में एक बेहतरीन स्मार्टवाच की खरीदारी करना चाहते हैं.”
पेबल फ्रॉस्ट स्मार्टवॉच को धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए रेट किया गया है. इसके अलावा इसमें हृदय गति, रक्त ऑक्सीजन, कदम और नींद की ट्रैकिंग सहित फिटनेस और स्वास्थ्य ट्रैकिंग सुविधाएँ शामिल हैं. इसके साथ ही, पेयर की गई स्मार्टवॉच की नोटिफिकेशन पेबल फ्रॉस्ट पर देखी जा सकती हैं और ब्लूटूथ कॉलिंग की कार्यक्षमता का इस्तेमाल कर के कॉल किया जा सकता है.
यह स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन के लिए ब्लूटूथ हैंड्स-फ्री स्पीकर सिस्टम की तरह काम करती है. इसमें कैलेंडर, कैमरा कंट्रोल, कैलकुलेटर और म्यूजिक कंट्रोल जैसे कई टूल भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: Vivo Y02 Launch: 10,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदें ये नया स्मार्टफ़ोन, यहाँ पढ़ें स्पेसिफ़िकेशन