
ट्विटर (Twitter) जो एक जाना माना सोशल मीडिया हैंडल है और ये दुनिया भर में लोगों के बीच विचारों, खबरों, तस्वीरों और वीडियो के साथ कम्युनिकेशन को बढ़ावा देता है. ट्विटर यूजर को फ़ॉलो करने, री-ट्वीट करने और उनके मैसेज पर कमेंट करने की अनुमति भी देता है.
साथ ही ट्विटर एक मल्टीलिंगुअल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो हिंदी भाषा में भी अवेलेबल है. इससे हिंदी भाषा का उपयोग करने वाले यूजर्स अपने विचारों और खबरों को हिंदी में शेयर कर सकते हैं और हिंदी भाषा में ट्वीट करने के लिए विशेष हैशटैग (#) भी अवेलेबल है.
लेकिन हाल ही में ट्विटर ने घोषणा की है, कि वे अप्रैल 2023 से इनएक्टिव माने जाने वाले अकाउंट्स या अधूरी प्रोफाइल वाले अकाउंट्स से "लीगेसी" वेरिफाइड ब्लू टिक हटाएगा. इन अकाउंट्स को आमतौर पर "लीगेसी" वेरिफाइड अकाउंट्स के नाम से जाना जाता है, और साथ ही ट्विटर ने ये भी कहा की ट्विटर यूजर्स के प्रोफाइल से ब्लू टिक हटाने से पहले उन यूजर्स को 30 दिन का नोटिस देगा.
यह भी पढ़ें: चैटजीपीटी-4 का अंत नजदीक? जानिए वैज्ञानिकों की राय
ट्विटर ने अपने यूजर को बताया है कि ये उनके वेरिफिकेशन प्रोसेस को सुरक्षित और सटीक बनाए रखने की एक कोशिश है, और ये भी सही करने के लिए है कि वेरिफ़िएड अकाउंटों के पास पूर्णता और एकाउंटेबिलिटी के लिए हाई स्टैंडर्ड्स हों.
ये कदम उन वेरिफाइड यूजरनेम्स को मुक्त करने के लिए भी है जो अभी इनएक्टिव हैं, ताकि उन्हें दूसरे यूजर्स के लिए ट्विटर को अवेलेबल किया जा सके.
लेकिन ये बात भी ध्यान देने वाली है, कि ये बदलाव सिर्फ उन वेरिफ़िएड ट्विटर एकाउंट्स को इफ़ेक्ट करता है जिनके कम फॉलोवर्स हैं. आपको बता दें, जो यूजर्स अपना ब्लू टिक खो देते हैं, वे अभी भी प्लेटफॉर्म का उपयोग सामान्य रूप से जारी रखने में योग्य होंगे. यदि वे इस क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, तो वे आने वाले समय में वेरिफिकेशन के लिए फिर से अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Alternatives of Twitter: ये 5 हैं माइक्रोब्लॉगिंग का नया ठिकाना