WhatsApp Data Leak: 50 करोड़ यूजर्स में कहीं आप भी तो नहीं? ऐसे करें चेक

WhatsApp Data Leak: 50 करोड़ यूजर्स में कहीं आप भी तो नहीं? ऐसे करें चेक
Chesnot

Image Source

साइबर अपराध के क्षेत्र से हाल में आई एक खबर ने पुरी दुनिया को चिंता में डाल दिया. खबर यह थी, कि दुनियाभर के 84 देशों में करीब 50 करोड़ यूजर्स का मोबाईल नंबर और व्हाट्सएप (WhatsApp) डेटा लीक कर दिया गया है. वहीं अब साइबर सेल ने एक ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है, जिसे हर यूजर यह चेक कर पाएगा, कि डेटा लीक होने वाले नंबरों की सूची में उनका नंबर शामिल है या नहीं.

हाल ही में आई एक साइबर न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 16 नवंबर को एक हैकिंग कम्युनिटी फोरम (Hacking Community Forum) पर एक विज्ञापन पोस्ट किया गया था. इस विज्ञापन को डालने वाले का दावा है, कि उनके पास दुनिया भर के 48.2 करोड़ व्हाट्सएप नंबर्स मौजूद हैं, जिनमें से करीब 61 लाख नंबर्स भारत के हैं. भारत के अलावा इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, इटली सऊदी अरब और मिस्र के नंबरों के होने का भी दावा किया गया है.

गौरतलब है, कि इस खबर के आने के बाद से ही व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को इस बात की चिंता सता रही है, कि कहीं उनका डेटा भी लीक तो नहीं हो गया. उनकी इस चिंता को कुछ हद तक कम करने के लिए, साइबर सेल ने लीक हुए मोबाईल नंबर्स की सूची की जांच का एक तरीका बताया है. अगर आप भी अपने नंबर की जांच करवाना चाहते हैं, तो इन 4 तीन स्टेप्स का इस्तेमाल करें-

1. सबसे पहले आप https://cybernews.com/personal-data-leak-check/ लिंक पर जाकर इस पर क्लिक करें.

2. अब आपके सामने एक टैब खुलेगा, जिसमें आपको अपना मोबाईल नंबर या ईमेल आइडी (Email id) लिखना है.

3. इसके बाद नंबर डालने की जगह के नीचे लिखे हुए चेक नाउ (Check Now) पर क्लिक करें.

4. अब नतीजे आपके सामने होंगे और आप जान पाएंगे, कि आपके नंबर से कोई व्हाट्सएप डेटा लीक हुआ है या नहीं.

अगर आपका नंबर उस सूची में शामिल नहीं है, तो ये अच्छी बात है. लेकिन अगर आपको यह पता चलता है, कि शायद आपका डेटा लीक हुआ है, तो आप तुरंत अपना ईमेल आइडी और पासवर्ड बदल दें. साथ ही आप अपने मोबाईल नंबर पर आए किसी भी फर्जी मेसेज (SMS) या लिंक पर क्लिक करने से भी बचें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि लीक हुए डेटा और नंबरों में सबसे ज़्यादा मोबाईल नंबर्स अमेरिका के हैं. इस खबर के मिलने के साथ ही अब अमेरिका की साइबर अपराध सेल (CISA) ने इन हैकरों के खिलाफ़ कदम उठाना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: क्या आपके पास है iPhone? जानें कैसे करें 5G का उपयोग

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com