
इस आधुनिक समय में, एलेक्सा (Alexa) और सीरी (Siri) के बाद अगर किसी ने हमारे मोबाइल में अपनी जगह बनाई है, तो वह है चैट जीपीटी (ChatGPT). 30 नवंबर 2022 को चैट जीपीटी पहली बार लॉन्च किया गया था, लेकिन कुछ महीनों के अंदर इसने पूरी इंटरनेट की दुनिया पर अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है.
अगर आसान भाषा में समझे, तो चैट जीपीटी असल में टेक्स्ट बेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल है जो ओपनएआई (OpenAI) द्वारा बनाया गया है. चैट जीपीटी को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले तो उसके प्रोग्राम में सही तरह के आदेश देने की जरूरत है, बाकी का काम वो आदेश अनुसार करता रहेगा.
इस अनोखी तकनीक की मदद से आप चाहे तो किसी भी सवाल का जवाब चुटकियों में निकाल सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, इसका इस्तेमाल आप घर बैठे पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं? यहां कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिसकी मदद से आप चैट जीपीटी को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं -
किताब लिखना -आप चाहे तो चैट जीपीटी की मदद से अपनी खुद की किताब लिख सकते हैं और उसे अमेजॉन किंडल (Amazon Kindle) पर प्रकाशित भी कर सकते हैं. अमेजॉन किंडल पर किताब प्रकाशित करने का फायदा यही है कि आपको बहुत लंबी कहानियां या किताबें लिखने की जरूरत नहीं है. आप चाहे तो चैट जीपीटी को कुछ निर्धारित आदेश देकर उससे कहानी बनवा सकते हैं या उसे सिर्फ एक अधूरा छोड़ा हुआ वाक्य दे कर भी कहानी लिखवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आईफोन से एंड्रॉइड पर व्हॉट्सएप चैट ट्रांसफर करना हुआ आसान, यहां पढ़ें स्टेप्स
अपना खुद का यूट्यूब चैनल खोलना - कई लोग ऐसे हैं जो यूट्यूब (Youtube) में अपनी शक्ल दिखाने से कतराते हैं. ऐसी परिस्थिति में आप चाहे तो चैट जीपीटी से किसी भी विषय पर यूट्यूब वीडियो की स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं. बाद में उन्हीं शब्दों को कॉपी करके दूसरे एप्स की मदद से आप उसे एक वीडियो में बदल सकते हैं.
अपना कंटेंट बेचना - आज के समय में यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम (Instagram) तक, हर किसी को नए कंटेंट की जरूरत है. ऐसे क्रिएटर्स की मदद करने के लिए लोग अक्सर कंटेंट राइटर्स को काम पर रखते हैं जो उनके लिए स्क्रिप्ट्स लिख सके या रिसर्च कर सकें.
आप चाहे तो चैट जीपीटी की मदद से ऐसे लोगों को कंटेंट बना कर देते हैं. इससे आपका समय भी बचेगा और अच्छा मुनाफा हासिल होगा. आपको बस चैट जीपीटी में उनकी जरूरतों से जुड़ी जानकारी देनी है और चैट जीपीटी आपको खुद ब खुद कंटेंट मिनटों में लिख कर दे देगा. इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है चैट जीबीटी अक्सर डाटाज के साथ गलती कर बैठता है. इसलिए कंटेंट बेचने से पहले एक बार चेक कर लेना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: इन ओवर-ईयर वायरलेस हेडफ़ोन के साथ अपने सुनने के अनुभव को करें अपग्रेड