
इस साल चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत 22 मार्च से हो गई है, जो 30 मार्च तक धूमधाम से मनाई जाएगी. चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर, कई लोग अपने प्रियजनों को तोहफे बांटने के आदी होते हैं. अगर तोहफ़ों की बात करें, तो आजकल के जमाने में नई टेक्नोलॉजी से बेहतर और कुछ नहीं और नई टेक्नोलॉजी में भी स्मार्टफोन (Smartphone), तोहफे के रूप में लोगों को भेंट किया जाता रहा है.
लेकिन इस महंगाई के जमाने में अच्छे स्मार्टफोन का इंतजाम करना कोई आसान बात नहीं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे शानदार स्मार्टफोन के बारे में जिनकी कीमत 20000 रुपये से कम है. सिर्फ इतना ही नहीं, इनमें से सभी स्मार्टफोन बड़े-बड़े ब्रांड जैसे सैमसंग (Samsung), पोको (Poco) या शाओमी (Xiaomi) से जुड़े हुए हैं. इन स्मार्टफोन के बारे में नीचे और पढ़ें -
1. सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5जी (Samsung Galaxy F23 5G) - जैसा कि हमें पता है, सैमसंग कंपनी कई सालों से भारतीय मार्केट में अपने स्मार्टफोन के लिए मशहूर है. ठीक वैसे ही सैमसंग के पास 20,000 के अंदर भी कई अच्छे 5G मोबाइल्स मौजूद हैं, जिनमें से एक मॉडल का नाम है सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5जी.
इस मोबाइल की खास बात यह है कि, इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. साथ ही, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 750 वाला प्रोसेसर भी लगाया गया है. इस मोबाइल में ग्राहक को ट्रिपल कैमरा मिलेगा, वह भी 50 मेगापिक्सल वाले कैमरे वाला. साथ ही इसमें 5000MAh की सुविधा भी है.
2. पोको एम4 प्रो 5जी (Poco M4 pro 5G) - पोको का यह फोन अपने आप में ही काफी बेहतरीन क्वालिटी का है. इसमें मीडियाटेक हेलियो जी96 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. साथ ही, इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, वह भी ट्रिपल बैक कैमरा के साथ. अगर आपको पोको के नए स्मार्टफोन मॉडल के बारे में जानना है, जो हाल ही में लांच हुआ है, तो इसे भी देखिए -
पोको कंपनी ने भारत में लांच किया अपना नया 5G मोबाइल सेट, शुरुआती दाम 18999 से
3. रेडमी 10 प्रो 5जी (Redmi 10 pro 5G) - शाओमी कंपनी के मुताबिक, रेडमी का यह मोबाइल उनके प्रो कलेक्शन का सबसे बेहतरीन हिस्सा है. इसमें आपको 6.7 इंच वाला एफएचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 695 5g का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. इस मोबाइल में फिर आपको 5000 एमएएच बैटरी की सुविधा मिलेगी. साथ ही, इस मोबाइल में आपको 2mp का मैक्रो लेंस और 108 एमपी प्राइमरी सेंसर दिया गया है.
4. मोटोरोला जी62 5जी (Motorola G62 5G) - मोटोरोला के इस 5G फोन में आपको मिलेगा 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज. इसके अलावा आपको इस फोन में मिलेगी ट्रिपल कैमरा की सुविधा वह भी 50 मेगापिक्सल वाले कैमरे के साथ. इस सबके अलावा इस मोबाइल का सेल्फी कैमरा भी 16 मेगापिक्सल वाला है. मोटोरोला के इस फोन में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 695 5g का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें: Apple iPhone 15 Pro: लॉन्च होने से पहले ही सामने आई पहली तस्वीर