Amazon Smartphone Upgrade Days Sale: जानिए कौन से ब्रांड पर मिलेगी कितनी छूट

Amazon Smartphone Upgrade Days Sale:  जानिए कौन से ब्रांड पर मिलेगी कितनी छूट
NurPhoto

Image Source

मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म, अमेजन (Amazon) के स्मार्टफोन अपग्रेड डेज़ सेल (Upgrade Days Sale) की शुरुआत हो चुकी है. यह सेल 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें आप सैमसंग (Samsung), रियलमी (Realme), ओप्पो (Oppo), शाओमी (Xiaomi) और वन प्लस (Oneplus) जैसे कई लोकप्रिय ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट का फायदा उठा पाएंगे. साथ ही इस सेल में आपको कई बड़े बैंक के ऑफरों का फायदा भी मिलेगा.

दरअसल, अमेजन के इस सेल के दौरान ग्राहकों को काफ़ी बढ़िया स्मार्टफोन्स बड़े डिस्काउंट पर मिल सकेंगे. इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स पर नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) और बैंक डिस्काउंट भी उपलब्ध होगा. जहाँ एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपयों तक की छूट होगी, वहीं फेड्रल बैंक (Federal Bank) के क्रेडिट कार्ड पर भी ग्राहकों को 1,250 रुपयों तक की छूट मिल पाएगी. इस सूची में रेडमी ए6 (Redmi A6), iQOO जेड6 लाइट (iQOO Z6 Lite), रेडमी 11 प्राइम 5जी (Redmi 11 Prime 5G) और रियलमी नारजो 50i (Realme Narzo 50i) जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

गौरतलब है, कि अमेजन के इस सेल के दौरान सबसे बढ़िया ऑफर्स शाओमी के स्मार्टफोन्स पर मिल रहे हैं. अपग्रेड सेल के दौरान ग्राहकों को रेडमी 10ए (Redmi 10A) सिर्फ 7,469 रुपयों में मिल पाएगा. वहीं रेडमी नोट 11 (Redmi Note 11) की इस सेल में कीमत है सिर्फ 10,999 रुपये. इसके अलावा ओप्पो के एफ 21 प्रो (Oppo F21 Pro) की कीमत भी अब गिरकर 24,999 हो गई है और इसके साथ ग्राहक इसमें अगले 6 महीने तक, नो कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा उठा पाएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इन मशहूर ब्रांड्स के अलावा अमेजन के स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल के दौरान कई बड़े ब्रांड्स पर भी भारी छूट उपलब्ध है. इसमें सैमसंग का गैलक्सी एम32 प्राइम (Galaxy M32 Prime) एक ऐसा स्मार्टफोन है, जिसके साथ ओटीटी (OTT) प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) का मुफ़्त सब्स्क्रिप्शन ऑफर भी मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Apple iOS 16.2 Update: आईफोन्स में जल्द होंगे 3 बड़े बदलाव, यहाँ जानें क्या होगा खास

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com