युवराज सिंह ने विराट कोहली के लिए लिखा भावुक संदेश, कहा “तुम ख़ुद एक लेजेंड हो”

युवराज सिंह ने विराट कोहली के लिए लिखा भावुक संदेश, कहा “तुम ख़ुद एक लेजेंड हो”

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी, Yuvraj Singh ने पूर्व भारतीय कप्तान Virat Kohli के लिए भावुक संदेश लिखा है. इस संदेश में उन्होंने Virat Kohli के साथ बिताए पल और उनके क्रिकेट करियर को लेकर तारीफ़ के पुल बांधे हैं. सिक्सर किंग नाम से मशहूर युवराज ने लिखा है, कि उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान Virat Kohli के करियर को उभरते हुए देखा है.

इसके साथ ही, उन्होंने Virat Kohli के अनुशासन और खेल को लेकर उनके समर्पण की भी तारीफ़ की है. युवराज ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, कि “तू मेरे लिए हमेशा चीकू ही रहेगा और बाकी दुनिया के लिए किंग कोहली.”

Virat Kohli को Yuvraj Singh का संदेश

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर Yuvraj Singh ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, कि "विराट, मैंने आपके करियर और व्यक्तित्व को उभरते हुए देखा है. आपने एक ऐसे युवा लड़के शुरुआत की थी, जो कभी महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था. लेकिन वह अब खुद महान खिलाड़ियों में शुमार हो गया है. अब आप कई नए खिलाड़ियों को अच्छी राह दिखा रहे हैं."

युवी ने आगे लिखा है, कि "नेट्स में आपका अनुशासन, फील्ड में आपका पैशन और खेल के प्रति आपका समर्पण, हमारे देश के युवा खिलाड़ियों को नीली जर्सी और बल्ला पकड़ने के प्रेरित करता है. आपने हर साल अपने खेल को आगे बढ़ाया और खेल से काफ़ी कुछ पाया है. आप एक महान कप्तान और लीडर रहे हैं. आपके इस योगदान के लिए मेरी तरफ से एक गोल्डन बूट.” आपको बता दें, कि इस चिट्ठी के साथ Yuvraj Singh ने Virat Kohli को एक गोल्डन बूट भी गिफ्ट किए हैं.

किंग कोहली खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट मैच

गौरतलब है, कि Virat Kohli मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. वहीं किंग कोहली ने भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ी दी है. मगर टेस्ट क्रिकेट में उनका योगदान भारतीय क्रिकेट के लिए काफ़ी अहम माना जाता है. आपको बता दें, कि Virat Kohli की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीती थी.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com