
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर Yuvraj Singh और Hazel Keech, मंगलवार को माता-पिता बने हैं. वहीं Yuvraj Singh ने सोशल मीडिया के ज़रिए, अपने पिता बनने की जानकारी शेयर की है. उन्होंने अपने फैंस को बताया, कि उनकी पत्नी Hazel Keech ने एक बेटे को जन्म दिया है. इसके साथ ही, उन्होंने अपने सभी फैंस से उनकी निजता बनाए रखने का आग्रह भी किया है.
Yuvraj Singh ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कि “हमें अपने सभी प्रशंसकों, परिवार के सदस्यों और दोस्तों को यह बताते हुए खुशी हो रही है, कि भगवान ने आज हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है. इस आशीर्वाद के लिए भगवान का शुक्रिया. उम्मीद है, इस नन्हें मेहमान के आगमन से आप हमारी निजता का सम्मान करेंगे. प्यार, हेज़ल और युवराज."
आपको बता दें, कि Yuvraj Singh और Hazel Keech ने 12 नवंबर, 2015 को सगाई की थी. इसके बाद दोनों 30 नवंबर, 2016 को शादी के बंधन में बंध गए थे. Yuvraj Singh की पत्नी Hazel Keech ब्रिटिश-मॉरीशियन फिल्म अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की थी. इसके अलावा, Hazel भारत में कई बाॅलीवुड फिल्मों में नज़र आई हैं.
Hazel Keech ने Salman Khan की हिट फ़िल्म ‘Bodyguard’ में एक अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री Kareena Kapoor की सहेली का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार को दर्शकों द्वारा काफी सराहा भी गया था.
दूसरी ओर, 39 साल के पूर्व क्रिकेटर Yuvraj Singh ने 10 जून, 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 304 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 8,701 रन बनाए हैं.
इसके अलावा, उन्होंने 58 टी20 अंतराष्ट्रीय खेलकर, 1,177 रन बनाए हैं. Yuvraj ने बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी अपना जलवा दिखाया हैं. उन्होंने टेस्ट मैच में 9, वनडे में 111 और टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं साल 2017 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ, अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.