KKR vs PBKS Match: दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नज़र, मचा सकते हैं तहलका

KKR vs PBKS Match: दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नज़र, मचा सकते हैं तहलका

आज शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच, इस सीज़न का 8वां का मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने इस सीज़न में जीत के साथ अपनी शुरुआत की थी. लेकिन कोलकाता को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, आज के इस मुकाबले में दोनों टीमों के युवा कप्तानों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

हेड टू हेड मुकाबलों में कोलकाता का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबले की बात की जाए, तो कोलकाता का पलड़ा अभी तक भारी रहा है. दोनों टीमें अब तक 29 बार आमने सामने भिड़ चुकी हैं. जिसमें 19 मुकाबलों में कोलकाता ने जीत हासिल की है, जबकि 10 मैचों में पंजाब ने बाज़ी मारी है. हालांकि, आज देखना ये रहेगा, कि पंजाब लगातार अपना दूसरा मैच जीतती है, या फिर कोलकाता आज अपनी 20वीं जीत सुनिश्चित करेगी.

पंजाब में बल्लेबाज चल रहे हैं फॉर्म में

पंजाब की टीम ने इस सीज़न में अब तक एक ही मुकाबला खेला है, लेकिन टीम की बल्लेबाजी काफ़ी शानदार रही है. दरअसल, पिछले मुकाबले में पंजाब ने RCB की ओर से मिले 206 रनों के लक्ष्य को भी सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था. इस दौरान, पंजाब के सभी खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया था..

वहीं, इस मुकाबले में पंजाब के शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के सामने कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की फिरकी भी देखने को मिल सकती है.

हालांकि, पहले मैच में टीम को गेंदबाजों से काफ़ी निराशा हाथ लगी थी. वहीं, आज के इस मुकाबले में कसिगो रबाड़ा (Kagiso Rabada) के वापसी की उम्मीद जताई जा रही है.

कोलकाता के गेंदबाजों से पंजाब को बचना होगा

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली टीम में कोलकाता की स्पिन गेंदबाजी इस बार काफ़ी मजबूत है. हालांकि, तेज गेंदबाजी में टीम को पैट कमिंस (Pat Cummins) की कमी खल रही है, लेकिन उमेश यादव (Umesh Yadav) और टिम साउदी (Tim Southee) बेहतरीन फॉर्म में हैं. इनके अलावा, सुनील नरेन ( Sunil Narine) गेंदबाजों और बल्लेबाजी में अपनी धाक जमाए हुए हैं.

लेकिन पंजाब के बल्लेबाजों को इस मैच में अपने फॉर्म में लौटना होगा. नीतीश राणा (Nitish Rana) से इस बार टीम को बड़ी पारी की उम्मीद है. वह पहले दोनों मैचों में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसके अलावा, आंद्रे रसेल (Andre Russell) से भी कोलकाता को इस मैच में काफ़ी उम्मीदें हैं. वहीं, रसेल ने IPL के इस सीज़न में एक अनोखा रिकॉर्ड भी हासिल किया है. दरअसल, उन्होंने पिछले मैच में अपने 400 टी20 मैच पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह IPL के एकमात्र खिलाड़ी हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com