
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium), जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ भारत (India vs Sri Lanka) की आगामी व्हाइट-बॉल श्रृंखला यानी टेस्ट मैच के दौरान एक मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है. हालांकि, अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (Mumbai Cricket Association) ने इस कारण से आउटफील्ड के नवीनीकरण को रोक दिया है.
आपको बता दें, कि वानखेड़े स्टेडियम ने आखिरी बार एक अंतरराष्ट्रीय खेल की मेजबानी पिछले साल दिसंबर में की थी. यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच था, जिसे भारतीय टीम ने रिकॉर्ड 372 रनों के अंतर से जीता था. खेल जगत से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंका के भारत दौरे में उसकी तरफ से 6 मैच खेले जाएंगे. वहीं, श्रीलंकाई टीम जनवरी 2023 में भारत आएगी और यहां के मैदान पर ही वह 3 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 3 टी-20 मैच खेलेंगे.
इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाली इस शानदार टक्कर को लेकर पूरी डिटेल सामने आना अभी बाकी है. मगर क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता के बीच यह खबर सुर्खियां बना रही हैं, कि जल्द ही मैच के टिकट और भारत के साथ-साथ श्रीलंका की तरफ से खेलने वाली टीम का ऐलान हो सकता है. गौरतलब है, कि वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला भारत और श्रीलंका का यह मुकाबला टी20 होगा या वनडे इस पर संशय कायम है. वहीं, आने वाले हफ्ते में इस बात का पता लगने की संभावना है.
फिलहाल भारतीय टीम बांग्लादेश में है, जहां वह आज मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ (Ind vs Ban) अपना दूसरा वनडे मैच खेल रही. इस मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बांग्लादेश की तरफ से लिटन कुमार दा (Litton Kumer Da) कप्तानी कर रहे हैं और टीम करो या मरो की भावना से मैदान में उतरी है.
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Jasprit Bumrah: इन 5 मैचों में 'यार्कर स्पेशलिस्ट' ने बरसाया कहर