
भारतीय टीम के एकदिवसीय और टेस्ट मैच के कप्तान Virat Kohli ने मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरे शेयर की है. इन तस्वीर में उनकी गोद में एक बिल्ली को देखा जा सकता है. वह एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं, तभी उनके पास बिल्ली आ जाती है, वह उसे अपनी गोद में उठा लेते हैं. शेयर की गई तस्वीर कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई. इसके साथ किंग कोहली को अपने फैंस और लोगों से खूब प्यार मिल रहा है. Virat Kohli की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री Anushka Sharma भी इस क्यूट सी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं रहीं.
अभिनेत्री Anushka Sharma ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि "हैलो बिल्ली". वहीं Virat Kohli ने इस पर जवाब देते हुए कहा, "लौंडा फ्रॉम दिल्ली और मुंबई की बिल्ली." फैंस, उनके इस जवाब को भी खूब पसंद कर रहे हैं. साथ में, इस क्यूट सी पोस्ट पर हार्ट शेप इमोटिकॉन शेयर की हैं. Virat Kohli ने कैट इमोटिकॉन के साथ यह पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, कि "अभ्यास के दौरान एक शांत बिल्ली को नमस्कार."
कुछ समय पहले साझा किए गए पोस्ट को 20 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. आपको बता दें, कि इस पोस्ट को खूब शेयर किया जा रहा है. साथ ही, इस पोस्ट पर लाइक्स की संख्या काफी तेज़ी से बढ़ रही है.
Rohit Sharma की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ 3 मैचों की T20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ 25 नवंबर से शुरू हो रही है. पहला टेस्ट मैच 25 से 29 नवंबर, 2021 तक कानपुर में खेला जाएगा, जिसकी कप्तानी Ajinkya Rahane करेंगे. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में खेला जाएगा, जिसमें Virat Kohli टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. आपको बता दें, कि Virat Kohli ने मुंबई में इस टेस्ट मैच की प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Virat Kohli अभी तक कोई भी ICC ईवेंट जीतने में कामयाब नहीं रहे हैं. वहीं पिछले दो साल से, वह शतक भी नहीं लगा पाए हैं. वहीं अब उन्होंने T20 और IPL की कप्तानी भी छोड़ दी है. ऐसे में खबर है, कि वह एकदिवसीय मैच की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं. अब देखने वाली बात यह है, कि 3 से 7 दिसंबर तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में Virat Kohli कप्तानी करेंगे या नहीं.