भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के दौरान स्टंप माइक में कैद हुई विराट कोहली की जडेजा के लिए मज़ेदार टिप्पणी

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के दौरान स्टंप माइक में कैद हुई विराट कोहली की जडेजा के लिए मज़ेदार टिप्पणी

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के दूसरा टेस्ट मैच (IND vs AUS) खेला गया. इस मुक़ाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 263 रनों की पारी खेली, जिसमें भारत ने विरोधी टीम की 10 विकेट लेकर उन्हें ऑल आउट कर दिया. इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ‘पठान’ (Pathaan) कहकर संबोधित किया.

इस मुकाबले में अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से थोड़ी आगे चल रही है. वहीं कल हुए मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) ने अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. जहां ख्वाजा ने 81 और हैंड्सकॉम्ब ने 72 रन बनाए. दूसरी तरफ़, भारत के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और रवींद्र जडेजा ने 4-4 विकेट और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 3 विकेट लिए.

यहाँ पढ़ेंः इंदौर के इस स्टेडियम में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मैच

इसी दौरान, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली द्वारा रवींद्र जडेजा पर की गई एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह टिप्पणी ऑस्ट्रेलिया की पारी के 64वें ओवर के दौरान स्टंप माइक में कैद हो गई थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कोहली, जडेजा की तरफ़ चिल्लाते हुए कहते हैं, "चल पठान. शाबाश. चल पठान आउट करके दे."

https://twitter.com/Hipsterrrific/status/1626617721889910784?s=20 

जडेजा को मिला यह नया नाम या तो उनके हेयर स्टाइल के लिए हो सकता है, जो हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'पठान' में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) द्वारा निभाए गए किरदार से मिलता है, या फिर हाल ही में 'झूम जो पठान' (Jhoome Jo Pathaan) गाने पर उनके डांस मूव्स वायरल होने के बाद उन्हें दिया गया है. साझा चाहे कोई भी हो लेकिन इससे यह स्पष्ट हो गया है, कि जडेजा का भारतीय ड्रेसिंग रूम में एक नया नाम है. भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पहले 'सर' या 'जड्डू' या 'रॉकस्टार' कहे जाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अब 'पठान' कहा जाता है.

Image Source


यह भी पढ़ेंः चेतन शर्मा ने लिया सौरव गांगुली का पक्ष, विराट कोहली को बताया ‘झूठा’

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com