ट्रैविस हेड के आउट होने के बाद मैदान पर डांस करते दिखे विराट कोहली, वीडियो वायरल

ट्रैविस हेड के आउट होने के बाद मैदान पर डांस करते दिखे विराट कोहली, वीडियो वायरल

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) के दौरान पहली पारी में 22 रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को होल्कर स्टेडियम में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) द्वारा एक विकेट लेने के बाद जश्न मनाते और नाचते देखा गया. मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. 

मैच के दौरान, ऑस्ट्रेलिया ने लंच से पहले अपने स्पिनरों की बदौलत भारत को 109 रनों पर आउट कर दिया. वहीं, भारतीय गेंदबाज़ों ने अटैक के दौरान टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी फेंक ट्रेविस हेड (Travis Head) का विकेट चटकाया. जडेजा के विकेट लेने के बाद, विराट कोहली डांस करते और मज़ाक़िया हरकतें करते नज़र आए, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/amitsahujourno/status/1630862538157228032?t=U5F0CtJizNCCsLJmP5zTWg&s=19

दूसरी ओर, भारत की बल्लेबाज़ी के दौरान खेल की परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) ने भारत को 9 ओवरों में 5/16 पर रोक दिया. इस दौरान, नाथन लियोन (Nathan Lyon) और टॉड मर्फी (Todd Murphy) की ऑफ स्पिन जोड़ी ने 3 और 1 विकेट लेकर भारत पर कहर बरपाया. इन दोनों की बदौलत, भारतीय टीम 33.2 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. आपको बता दें, कि यह पुणे में साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 और 105 के बाद भारतीय टीम का सबसे कम टेस्ट स्कोर है.

यहाँ पढ़ेंः डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने दिए ग्रीन पिच होने के संकेत

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए रोमांचक मुक़ाबले में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) 60 गेंदों में 147 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए असाधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी साबित हुए. वहीं, मारनस लेबुस्चगने (Marnus Labuschagne) ने 91 गेंदों में 31 रन बनाकर, ख्वाजा के साथ 96 रनों की सर्वोच्च साझेदारी की. 

इसी बीच, भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला, जहाँ खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) की जगह शुभमन गिल (Shubhman Gill) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. जबकि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) को मौक़ा दिया गया.

Image Source


यह भी पढ़ेंः टीम के साथी ने विराट कोहली को किया ब्लफ, फूट पड़ी श्रेयस की जबरदस्त हंसी

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com