ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ विराट कोहली ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ विराट कोहली ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट (IND vs AUS) मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जमकर रन बरसाए. आपको बता दें, कि धीमी गति से मुड़ने वाली पिच पर विराट ने पहली पारी में 44 रन और दूसरी पारी में 20 रन बनाए. उनकी इस शानदार पारी पर स्टेडियम में मौजूद भीड़ ने खूब तालियां बजाईं.

इस दौरान, विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट की रन मशीन कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. गौरतलब है, कि दिल्ली में दूसरे टेस्ट से पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट के नाम 1694 रन थे. ऐसे में, सहवाग के 1738 रन के आंकड़े को पार करने के लिए भारत के पूर्व कप्तान को केवल 44 रनों की ज़रूरत थी.

यहां पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भारत के अगले दो टेस्ट और वनडे सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच में विराट ने कुल 64 रन बनाकर पूर्व तेज़तर्रार बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 34 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 22 टेस्ट में अब 46.26 की औसत से 1758 रन हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं. वहीं, भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 34 टेस्ट में 56.24 की औसत से 3262 रन बनाकर शीर्ष पर हैं, जिसमें 9 शतक और 16 अर्द्धशतक शामिल हैं.

इसके साथ ही, विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए छठे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने 106 टेस्ट में 48.49 की औसत से 8195 रन बनाए. विराट दूसरे टेस्ट मैच के दौरान, सभी फॉर्मेट में 25,000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे और सबसे तेज़ बल्लेबाज़ भी बने. 

फिलहाल भारत ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया और 4 मैचों की सीरीज़ में 2-0 से बढ़त बनाइ. इस जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास बरकरार रहेगी और सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जाएगा.

Image Source

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com