Free Fire YouTube Channels: यहां मिलेंगे खेल से जुड़े शानदार टिप्स एंड ट्रिक्स

Free Fire YouTube Channels: यहां मिलेंगे खेल से जुड़े शानदार टिप्स एंड ट्रिक्स

Free Fire जैसे खेल में कई सारी तकनीके होती हैं, जिनकी सही समझ रहने पर आप खेल में बहुत अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. खुद से इन टिप्स और ट्रिक्स को जानने और समझने में काफी वक्त लग सकता है. इसलिए आज हम आपके लिए 5 ऐसे यूट्यूब चैनल की सूची बनाकर लाए हैं, जहां आपको Free Fire से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाती हैं.

Free Fire  में टिप्स और ट्रिक्स के लिए पांच बेहतरीन यूट्यूब चैनल

1.Arpan Gaming: अच्छी खासी फैन फॉलोइंग के साथ, Arpan Gaming एक बहुत ही सफल कंटेंट क्रिएटर है. पिछले कुछ सालों से यह गेमर Free Fire कम्युनिटी का एक हिस्सा है. 1.25 मिलियन सब्सक्राइब वाले इस अकाउंट पर आपको हर दिन नए टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी वाले वीडियो मिलेंगे.

2.OP Gameplay: इस कंटेंट क्रिएटर का मकसद है कि यूजर्स के खेलने की स्किल को मजबूत करना. अपने वीडियो के जरिए यह गेमर आपको गेम के हर मैकेनिक से रूबरू करवाता है. 566 हज़ार सब्सक्राइब वाले इस यूट्यूब चैनल पर आपको Free Fire हर एक तकनीक को समझाने वाले वीडियो मिल जाएंगे.

3.DDG Gamers: DDG Gamers एक ऐसा यूटूबर है जो नियमित रूप से अपने चैनल पर टिप्स, ट्रिक्स और कई सारे टूटोरियल डालते रहता है. पिछले 30 दिनों के अंदर इस चैनल ने बेहद तेजी से प्रशंसकों के बीच में अपनी जगह बनाई है. 170 हजार नए सब्सक्राइबर्स जुड़ने के साथ हीं इस चैनल पर कुल 2.27 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं. 

4.GW Manish: Free Fire के कम्युनिटी में यह एक ऐसा नाम है, जो लगभग सभी ने सुना होगा. इस कंटेंट क्रिएटर के वीडियो में ना केवल जानकारियां होती हैं, बल्कि वह बेहद आकर्षक और मनोरंजक भी होती हैं. आपको अच्छे टिप्स के साथ कॉमेडी का तड़का मिलता है. हाल फिलहाल में हीं इस यूट्यूबर ने 2 मिलीयन सब्सक्राइबर्स की सीमा को पार किया है.

5.Arrow Gaming: इस चैनल को दो कंटेंट क्रिएटर्स मिलकर चलाते हैं. इनके वीडियो में आपको Free Fire के अंदर के तकनीक के बारे में गहरी समझ और जानकारियां दर्शाई जाती हैं. वो खेल से जुड़े टूर्नामेंट की जानकारी भी समय-समय पर अपने दर्शकों को देते रहते हैं. चैनल पर करीब 1.54 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com