
Tokyo Paralympics 2020 में भारत के लिए आज सोमवार सुबह की शुरुआत काफ़ी धमाकेदार रही है. भारतीय खिलाड़ियों ने पदक की बरसात करते हुए एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया है. भारतीय महिला निशानेबाज Avani Lekhara ने स्वर्ण, Yogesh Kuthaniya ने डिस्कस और Devendra Jhajharia ने जेवलिन थ्रो में रजत पदक हासिल किया है. वहीं, जेवलिन में Sundar Singh ने भी कांस्य पदक हासिल किया है.
राजस्थान की Avani Lekhara ने Tokyo Paralympics 2020 के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास HS1 के फाइनल में अपने पहले स्वर्ण पदक पर निशान लगाया है. Avani ने निशानेबाजी में 209 पॉइंट का स्कोर कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. पूरे देश के साथ साथ Avani के लिए भी यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. दरअसल, उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 7वें नंबर पर रहकर फाइनल के लिए जगह बनाई थी.
वहीं, Avani के स्वर्ण के बाद, पुरुषों के डिस्कस थ्रो F56 इवेंट में Yogesh Kuthaniya ने 44.43 मीटर तक डिस्कस थ्रो कर रजत पदक अपने नाम किया है. Yogesh ने डिस्कस थ्रो के कुल 6 थ्रो में से आखिरी प्रयास में अपना पदक पक्का किया. Yogesh का पहला, तीसरा और चौथा प्रयास विफल रहा था. जिसके बाद 5वें और आखिरी प्रयास में रजत के लिए अपनी पोजीशन को स्थायी रखकर अपना पदक बरकरार रखा.
इनके अलावा Devendra Jhajharia ने जैवलिन थ्रो के F46 वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पदकों की झोली में रजत पदक डाला है. वहीं, जैवलिन थ्रो के इसी वर्ग में Sundar Singh ने कांस्य पदक अपने नाम किया है. Devendra ने 64.35 मीटर तो Sundar Singh ने 64.01 मीटर तक जैवलिन फेंक कर पदक अपने नाम किए हैं. Devendra इससे पहले Rio Paralympics 2016 में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर देश लौटे थे. बता दें कि भारत ने Tokyo Paralympics 2020 में अभी तक कुल 7 पदक अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics 2020 Updates: Bhavina Patel ने रचा इतिहास, चीन की खिलाड़ी को हराकर फ़ाइनल में बनाई जगह