टीम के साथी ने विराट कोहली को किया ब्लफ, फूट पड़ी श्रेयस की जबरदस्त हंसी

टीम के साथी ने विराट कोहली को किया ब्लफ, फूट पड़ी श्रेयस की जबरदस्त हंसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 1 मार्च 2023 को मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमों ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी. ऐसे में, सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का एक मजेदार वीडिओ भी वायरल हुआ है, जिसको देखकर लोगों के साथ-साथ खिलाड़ियों की भी हंसी नहीं रुक रही. 

आपको बता दें, कि एक तरफ भारतीय टीम जहां गेंदबाजी और बल्लेबाजी की प्रेक्टिस तो कर ही रही है, लेकिन इसके साथ ही कैच की भी विशेष तैयारी की जा रही है जिससे मैच के दौरान भारत को कोई नुकसान ना हो. ऐसे में इस तैयारी का एक मजेदार वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया है, जो कि हर तरफ वायरल हो गया.

विराट कोहली के शॉट पर श्रेयस अय्यर का कैच

दरअसल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम की स्लिप में फील्डिंग कुछ खास नहीं रही. यही वजह है, कि टीम ने इसकी खास प्रेक्टिस करनी चाही, जिसमें टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, श्रेयस अय्यर समेत अन्य खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें से कोहली मुख्य भूमिका में थे.

यहां पढ़ें: खराब फ़ॉर्म में चल रहे केएल राहुल पर सौरव गांगुली ने दिया अहम बयान

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ऐसा देखा जा सकता है, कि कैसे विराट कोहली ग्राउंड पर बैठकर शॉट खेल रहे हैं और पीछे की ओर खड़े श्रेयस अय्यर गेंद को पकड़ रहे हैं. इस दौरान, कोहली मस्ती के मूड में नज़र आए और हंसते हुए पीछे की ओर शॉट मार रहे थे जिसे अय्यर एक हाथ से पकड़ लिया. आपको बता दें, कि श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद यह प्रेक्टिस आयोजित की जा रही है.

इंदौर टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.

Image Source


यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने की शुभमन गिल की वकालत, उपकप्तान को लेकर भी कही बड़ी बात

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com