Ind Vs Ban Test Updates: रोहित शर्मा को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

Ind Vs Ban Test Updates: रोहित शर्मा को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

भारत और बांग्लादेश (Ind Vs Ban) के बीच हुए तीसरे एक दिवसीय मैच में भारतीय खेमे ने धमाकेदार जीत हासिल की. वहीं अब दोनों टीम 14 दिसंबर को चटगांव में एक दूसरे के खिलाफ़, इस दौरे के पहले टेस्ट के लिए आमने सामने होंगी. इस बीच भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ना होने को लेकर, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) का एक बड़ा बयान सामने आया है.

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले मैच में, रोहित शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी नज़र नहीं आएंगे.

जब इस बारे में कैफ से पूछा गया तो उनका कहना था, “रोहित शर्मा का चोटिल होना काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है. मगर देखा जाए, तो उनकी चोट का सीधा फायदा भारतीय टीम को मिलेगा. अगर रोहित इस मैच में खेलते, तो कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए यह निर्णय लेना बहुत मुश्किल था, कि इस मैच के दो सलामी बल्लेबाज कौन होंगे. मगर क्योंकि ऐसी परिस्थिति ही नहीं आई, तो अब यह साफ है कि भारतीय टीम से ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) बल्लेबाजी की पारी की शुरुआत कर पाएंगे.”

https://twitter.com/BCCI/status/1601938230601191424?t=tzlBMQ8ycM4U0wb3DV8_-Q&s=19

गौरतलब है, कि चटगांव में होने वाला यह पहला टेस्ट भारतीय टीम के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है. भारत बनाम बांग्लादेश के इस टेस्ट सीरीज़ में उनकी जीत, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए उनका रास्ता और आसान कर देगी.

अगर भारतीय टीम बड़ी आसानी से इस प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंचना चाहती है, तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ़ दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल करनी होगी. वहीं फाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट मैच में हार के बाद, पाकिस्तान पहले ही फाइनल की इस दौड़ से बाहर हो चुका है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टेस्ट में, भारतीय टीम का नेतृत्व के एल राहुल (K L Rahul) करेंगे. जहाँ बांग्लादेश की टीम अब तक भारतीय टीम को किसी भी टेस्ट में नहीं हरा पाई है. वहीं अब देखना यह है, कि भारत इस बार भी अपनी जीत का यह सिलसिला जारी रख पाता है या नहीं.

Image Source

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com