IND vs SL Test Day 1: पहले दिन के खेल में ऋषभ पंत ने दिखाया कमाल, स्कोर-357/6

IND vs SL Test Day 1: पहले दिन के खेल में ऋषभ पंत ने दिखाया कमाल, स्कोर-357/6

India और Sri Lanka (IND vs SL) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच, मोहाली में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. इस मैच में भारत की शुरुआत काफी अक्रामक रही.

IND vs SL सीरीज़ का पहला मैच, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के क्रिकेट करियर का 100वां टेस्ट मैच था. इसी खास मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें मैच से पहले सम्मानित किया. इस मौके पर उनकी पत्नी और बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं. वहीं खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और 45 रन बनाकर आउट हो गए.

भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, जहां कप्तान रोहित शर्मा 29 और मयंक अग्रवाल 33 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद, भारतीय टीम की लड़खराती पारी को हनुमा विहारी का सहारा मिला. उन्होंने 1 अर्धशतक के साथ 58 रन बनाए.

इसके बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज़ ऋषभ पंत मैदान में आए, जिन्होंने धमाकेदार पारी खेलते हुए 97 गेंदों में 96 रन बनाए. वहीं T20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर का बल्ला आज शांत रहा और वह 27 रन बनाकर आउट हो गए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए. इसके साथ ही, रवींद्र जडेजा 45 और रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

मोहाली में खेले जा रहे IND vs SL के पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की ओर से लसिथ एम्बुलडेनिया ने 2, सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, धनंजया डे सिल्वा ने 1-1 विकेट हासिल किए.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com