
रॉयल बैटल गेम PUBG New State ने लॉन्च होते ही धमाकेदार शुरुआत की है. हालांकि, कई मायनों ये गेम बिल्कुल नया है, मगर इसमें बेहतर ग्राफिक्स और गेम-प्ले क्वालिटी नज़र आ रही है. वहीं गेम में अभी कुछ लिमिटेड फीचर्स ही दिए गए हैं, जिन्हें समय के साथ-साथ बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में गेम निर्माता कंपनी, Krafton ने PUBG New State में Nickname Change Ticket का ऐलान किया है.
Nickname Change Ticket, यूज़र्स को अपना निकनेम या गेमरटैग बदलने का विकल्प देगा. आपको बता दें, कि Nickname Change Ticket गेम के New Currency Store (NC Store) में मौजूद है, जिसे यूज़र्स खरीद भी सकते हैं. NC या New Currency, एक इन-गेम करेंसी होती है और इसे हासिल करने के लिए, यूज़र्स को असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
गौरतलब है, कि Krafton ने हाल ही में PUBG New State में बड़े अपडेट जारी किये थे. वहीं गेम के नए 0.9.23 अपडेट में ढेरों बदलाव भी किए गए और नया कंटेंट भी जोड़ा गया है. इसके बाद, अब गेम के NC Store में Nickname Change Ticket भी आ गया है. PUBG New State के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी साझा की गई है, जिसके मुताबिक़ NC Store में Nickname Change Ticket को खरीदने के लिए यूज़र्स को 900 NC खर्च करने पड़ेंगे.
PUBG New State में NC खरीदने के लिए, गेम लॉबी में ऊपर मौजूद N आइकन के पास में दिए हुए ‘+’ बटन को दबाना होगा. इस विकल्प में कई तरह के अलग-अलग पैकेज दिए गए हैं. वहीं यूज़र्स, अपनी पसंद के अनुसार पैकेज का चुनाव कर सकते हैं. इसका चुनाव करने के बाद, पेमेंट मोड सेलेक्ट करके पैसों का भुगतान करना होगा. हालांकि, ध्यान रहे कि हर पैकेज की एक अलग कीमत है, जिसमें छोटे से लेकर बड़े पैकेज दिए गए हैं.