
भारत के लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI) में यूज़र्स के लिए समय-समय पर कई नए अपडेट जारी किये जाते हैं. गौरतलब है, कि गेम के प्रत्येक अपडेट में यूज़र्स को हर बार कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. वहीं अब जल्द ही BGMI की ओर से इस महीने 1.8.5 अपडेट रिलीज़ किया जाएगा.
हालांकि, इस नए अपडेट की रिलीज़ डेट का अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इसमें होने वाले बदलावों का एक पैच नोट जारी कर दिया गया है. गेम की निर्माता कंपनी Krafton ने इस महीने का पैच नोट जारी करते हुए यह बताया है, कि फरवरी के अपडेट में नए मैप्स, फीचर्स और कैरेक्टर्स शामिल किए जाएंगे.
1. कैरेक्टर - Jujutsu Kaisen
BGMI द्वारा जारी हुए पैच नोट में यह बताया गया है, कि Erangel मैप में Jujutsu Kaisen के कैरेक्टर्स को शामिल किया जाएगा. इसमें सीरीज़ के 4 खास कैरेक्टर Itadori Yuji, Fushiguro Megumi, Gojo Satoru और Kugisaki Nobara शामिल हैं. आपको बता दें, कि Jujutsu Kaisen एक जापानी एनीमेशन सीरीज़ है.
इसके अलावा, Erangel और Livik मैप में लॉक ट्रेज़र बॉक्स भी मिलेगा, जिसमें यूज़र्स को बढ़िया लूट के साथ-साथ शानदार सामान भी मिलेगा.
2. नया मैप - SANTORINI
BGMI के 1.8.5 Update में एक नया 8x8 Arina मैप Santorini जोड़ा जा रहा है. इस मैप को Santorini Island की तर्ज़ पर तैयार किया गया है, जो की अपनी नीले छत वाले सफेद घरों के लिए जाना जाता है. हालांकि, सभी टीम एक जैसी न हो, इसलिए उन्हें नीले और लाल कपड़े दिए जाएंगे. इसके साथ ही Santorini मैप में एक ख़ास चीज़ को भी शामिल किया गया है. दरअसल, बाकी Arena मैच में 10 मिनट में 40 पॉइंट्स जमा करने वाला यूज़र विजेता बनता है, लेकिन Santorini मैप में 80 पॉइंट्स हासिल करने वाले यूज़र को ही विजेता माना जाएगा.
आपको बता दें, कि BGMI के इस फरवरी अपडेट में स्कल ग्रेनेड्स को भी शामिल किया गया है, जो Erangel और Livik मैप में दिखाई देंगे.