IPL 2022 Updates: इस साल भी नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी, फैंस ने जताई निराशा

IPL 2022 Updates: इस साल भी नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी, फैंस ने जताई निराशा

26 मार्च 2022 से विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग IPL का आगाज़ होने जा रहा है. देश में एक बार फिर क्रिकेट का जादू सिर चढ़कर बोलने वाला है. हालांकि, इससे पहले BCCI के एक निर्णय से क्रिकेट प्रेमियों में निराशा छा गई है. जिसको लेकर क्रिकेट के कई फैंस ने बोर्ड से अपनी निराशा ज़ाहिर की है. दरअसल, इस बार भी BCCI ने उद्घाटन समारोह के आयोजन को रद्द कर दिया है.

आपको बता दें, कि 26 मार्च 2022 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच इस सीजन की पहली भिड़ंत होगी. लेकिन इस बार रंगारंग उद्घाटन समारोह का आयोजन देखने को नहीं मिलेगा. दरअसल, BCCI ने कोरोना महामारी के प्रतिबंधों का हवाला देते हुए, उद्घाटन समारोह को रद्द करने का फैसला लिया है. गौरतलब है, कि पिछले 4 सालों से अलग-अलग कारणों से IPL में उद्घाटन समारोह का आयोजन नहीं किया जा रहा है.

वहीं, इस बार भी उद्घाटन समारोह नहीं होने के कारण क्रिकेट प्रेमियों ने BCCI से नाराजगी जताई है. क्रिकेट के एक फैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि "जब से उद्घाटन समारोह को बंद किया है, तब से IPL उबाऊ होता जा रहा है".

इतने दर्शकों को दिया जाएगा IPL 2022 में प्रवेश

IPL 2021 में भी कोरोना महामारी का प्रकोप छाया हुआ था. जहां एक ओर बोर्ड ने उद्घाटन समारोह को रद्द कर दिया है, वहीं दूसरी और दर्शकों के प्रवेश को लेकर भी कुछ नियम लागू किए गए हैं. दरअसल, बोर्ड ने कोरोना महामारी के प्रतिबंधों का हवाला देते हुए, मात्र 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश देने का ऐलान किया है. हालांकि, ऐसा भी बताया जा रहा है, कि कोरोना मामलों में कमी होने के साथ ही दर्शकों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है.

इस तरह रहेगा IPL 2022 का शेड्यूल

गौरतलब है, कि IPL के इस सीजन का पहला मुकाबला गत विजेता CSK और KKR के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 65 दिनों तक 70 लीग मैच और 4 प्ले ऑफ मुकाबले खेले जाएंगे. लीग का आखिरी मुकाबला 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com