निखत ज़रीन ने रचा इतिहास, विश्व चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी महिला बॉक्सर

निखत ज़रीन ने रचा इतिहास, विश्व चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी महिला बॉक्सर

निखत ज़रीन (Nikhat Zareen), भारतीय बॉक्सिंग खिलाड़ियों में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी. उसने 2023 में महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीत कर इतिहास रच दिया. इससे वह मैरीकॉम (Mary Kom) के बाद विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championship) में 2 गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय बॉक्सर बनीं.    

आपको बता दें निखत ज़रीन ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 50 किलोग्राम के फाइनल में वियतनाम की न्गुयेन थी थाम (Nguyen Thi Tham) को हराया. इससे वह इस मुख्य आयोजन में दूसरा स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. इसके अलावा, वह मैरी कॉम के बाद पहली बॉक्सर बनती हैं, जो दो बार लगातार विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीतने में सफल हुई हैं. 

"मैं दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने पर बेहद खुश हूं, खासकर एक अलग श्रेणी में. आज का बाउट पूरे टूर्नामेंट में सबसे कठिन था और यह अंतिम मैच था, इसलिए मैंने अपनी ऊर्जा का पूरा उपयोग करना चाहा और रिंग में सब कुछ छोड़ना चाहा. इस बाउट में हम दोनों को चेतावनियों और आठ गिनतियों के साथ-साथ जैसे रोलर कोस्टर की तरह थी ऊपर नीचे होती रही. मेरी अंतिम राउंड में की रणनीति सब कुछ देने की थी और हमें जीत का अहसास होने पर बहुत खुशी हुई. यह मेडल भारत के लिए है और सभी के लिए जिन्होंने टूर्नामेंट के दौरान हमारा समर्थन किया है," निखत ने अपने मैच के बाद कहा.

Image Source


यह भी पढ़ें: 2023 में खेले जा रहे आईपीएल में किए जाएंगे कुछ बड़े बदलाव

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com