Mohammad Hafeez Retirement: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने क्रिकेट को ऐसे कहा अलविदा

Mohammad Hafeez Retirement: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने क्रिकेट को ऐसे कहा अलविदा

पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 एकदिवसीय मैच और 119 T20I  मैच खेल चुके आलराउंडर, Mohammad Hafeez ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. आपको बता दें, कि Mohammad Hafeez ने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वह वर्तमान में, सीमित ओवरों के क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वहीं Mohammad Hafeez ने अपने लंबे क्रिकेट करियर में 1  टेस्ट, 2 एकदिवसीय मैचों के साथ 29 T20I में पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी संभाली है. 

17 अक्टूबर 1980 को पाकिस्तान के सरगोधा में जन्मे, Mohammad Hafeez ने 3 अप्रैल 2003 को शारजाह कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ़ एकदिवसीय मैचों में अपना डेब्यू किया था. वहीं उनका टेस्ट डेब्यू, 20 अगस्त 2003 को बांग्लादेश के खिलाफ़ हुआ था. इसके बाद उन्हें 3 साल बाद, 1 सितंबर 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ़ T20I में डेब्यू करने का मौका मिला था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Mohammad Hafeez ने दिसंबर 2018 में अपना आखिरी टेस्ट, जुलाई 2019 में आखिरी एकदिवसीय और नवंबर 2021 में आखिरी T20I खेला था. गौरतलब है, कि वह T20 World Cup 2021 में पाकिस्तान के टीम का हिस्सा भी थे. 

आपको बता दें, कि Mohammad Hafeez अपनी गेंदबाज़ी में एक्शन की वजह से कई बार विवादों में फंस चुके हैं. इसके अतिरिक्त, उन्होंने T20 विश्व कप के बाद संन्यास लेने की बात भी कही थी. इसकी वजह से पाकिस्तान की टीम में उनको जगह दी गई थी और T20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला, जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेला गया था, वह उनके करियर का आखिरी टी20 मैच बना था. 

गौरतलब है, कि 41 साल के Mohammad Hafeez ने अपने क्रिकेट करियर में 32 प्लेयर ऑफ दी मैच जीते हैं और वह 9 बार प्लेयर ऑफ दी सीरीज़ भी रह चुके है. इसके अलावा, उन्होंने 218 एकदिवसीय मैचों में 11 शतकों की मदद से, 6614 रन बनाए और 139 विकेट भी अपने नाम किए है. वहीं 55 टेस्ट मैचों में 10 शतकों की मदद से, 3652 रन बनाए और 53 विकेट लिए है. इसके साथ ही, 119 T20 मुकाबलों में उन्होंने 2514 रन बनाए और 61 विकेट लिए है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com