CSK vs LSG Match Highlights: लखनऊ ने किया चेन्नई का किला ध्वस्त, नज़र आई धोनी-गंभीर तस्वीर

CSK vs LSG Match Highlights: लखनऊ ने किया चेन्नई का किला ध्वस्त, नज़र आई धोनी-गंभीर तस्वीर

गुरुवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 7वें मुकाबले में, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs LSG) के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिली. इस मुकाबले में आईपीएल 2022 की नई टीम, गत विजेता टीम पर भारी पड़ी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने यह मुकाबला, 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. सीएसके (CSK) की यह लगातार दूसरी हार है. वहीं इस जीत के साथ, लखनऊ की टीम ने पॉइंट्स टेबल पर 2 पॉइंट हासिल कर लिए.

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs LSG) के मैच में, पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद आक्रामक रही. चेन्नई के लिए रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. वहीं शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने 30 गेंदों पर 49 रन बनाए.

इसके अलावा, वीज़ा अटकलों के बाद टीम में शामिल हुए मोईन अली (Moeen Ali) ने 35 रनों की अहम पारी खेली. वहीं अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) 27 और कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 17 रन बनाकर आउट हुए. अंत में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 16 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह, सीएसके (CSK) की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए.

CSK vs LSG के मैच में 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत भी काफी अच्छी रही. लखनऊ टीम के कप्तान के एल राहुल (K L Rahul) और क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने 99 रनों की साझेदारी की, जिसके बाद के एल राहुल 40 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद, क्विंटन डिकॉक 61 और मनीष पांडे (Manish Pandey) 5 रन बनाकर आउट हुए.

लखनऊ ने 18वें ओवर तक 177 रन बना लिए थे और उसे जीतने के लिए, आखिरी 2 ओवर्स में 34 रनों की ज़रूरत थी. 19वें ओवर में चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने गेंद, शिवम दुबे के हाथ में थमाई, जिनकी पहली गेंद पर लखनऊ के आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने छक्का जड़ दिया. ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर एविन लुईस (Evin Lewis) ने 2 चौके और 1 छक्का लगाकर, सीएसके के जीतने की उम्मीद तोड़ दी.

CSK vs LSG के मैच के आखिरी ओवर में लखनऊ को जीतने के लिए सिर्फ 7 रनों की ही ज़रूरत थी, जिसे हासिल करने में लखनऊ को कोई परेशानी नहीं हुई और टीम ने यह मुकबला 6 विकेट से जीत लिया. आपको बता दें, कि एविन लुईस ने लखनऊ टीम के लिए पहला अर्धशतक लगाया.

अंत में आयुष बदोनी ने लखनऊ की ओर से धमाकेदार पारी खेली. आयुष बदोनी ने 2 छक्कों की मदद से 9 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए और इस जीत में अहम भूमिका निभाई. इस यवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए वसीम जाफ़र (Wasim Jaffer) ने कहा, कि “आप तब आए जब 16 गेंदों में 40 रन चाहिए थे, आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज़, विकेट के पीछे एक महान फिनिशर और विश्व के सबसे अच्छे फील्डर के सामने रन बनाना. आपने सबका दिल जीत लिया.”

मैच के बाद कैप्टन कूल और गंभीर ने जीता दिल

CSK vs LSG के रोमांचक मुकाबले के बाद कुछ ऐसा देखने के मिला, जिसने सबका दिल जीत लिया. आपको बता दें, कि कई सालों से महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच आपसी रिश्ते खराब होने की अफवाहें उड़ रही थीं. मगर अब गुरुवार को हुए आईपीएल 2022 के 7वें मैच के बाद, कैप्टन कूल और गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखकर ये साफ हो गया, कि इन दोनों धुरंधर खिलाड़ियों के बीच दरार की खबरें महज़ एक अफवाह से ज़्यादा कुछ नहीं है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com