
भारत और बांग्लादेश (Ind Vs Ban) के बीच चल रहे एक दिवसीय सीरीज़ के बीच, भारतीय टीम में एकबार फिर बड़े बदलाव किए गए हैं. जहाँ एक तरफ टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने यह पुष्टि की, कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे एक दिवसीय मैच से बाहर होंगे. वहीं अब खबर यह आ रही है, कि युवा गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है.
दरअसल, कुलदीप यादव को टीम में मौका मिलने का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में किया. अपने आधिकारिक ऐलान में कप्तान रोहित शर्मा की चोट से जुड़ी जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने कहा, “रोहित शर्मा की चोट के इलाज के लिए उन्हें तुरंत मुंबई रवाना कर दिया गया है. वह भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैचों में खेल पाएंगे या नहीं, इसका फैसला उनके ठीक होने के बाद ही लिया जाएगा. फ़िलहाल तीसरे एक दिवसीय मैच के लिए अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति (AISSC) ने, युवा गेंदबाज कुलदीप यादव को भारतीय टीम में मौका देने का फैसला किया है.”
गौरतलब है, कि रोहित शर्मा के अलावा कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) और दीपक चहर (Deepak Chahar) भी चोटिल होने की वजह से, भारत और बांग्लादेश के तीसरे मैच में नज़र नहीं आएंगे. जहाँ चहर को दूसरे एक दिवसीय मैच के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, तो वहीं कुलदीप सेन को पीठ की जकड़न की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा. वहीं रोहित शर्मा की जगह तीसरे एक दिवसीय मैच में भी के एल राहुल (K L Rahul) ही भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नज़र आएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारत बनाम बांग्लादेश के पिछले दो मैचों में जीत हासिल करते हुए, बांग्लादेश पहले ही इस सीरीज़ पर अपना कब्जा कर चुका है. वहीं 10 दिसंबर को बांग्लादेश के चटगांव में होने वाले इस आखिरी एक दिवसीय मैच में, भारत को अपना सम्मान बचाने के लिए जीत हासिल करनी होगी.
यह भी पढ़ें: Ind vs Ban 3rd ODI: राहुल द्रविड़ ने बताया कप्तान समेत ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे मैच