हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को मिला जन्मदिन का तोहफ़ा

हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को मिला जन्मदिन का तोहफ़ा

क्रुणाल पांड्या अपने बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए काफ़ी फेमस हैं. उनका पुरा नाम क्रुणाल हिमांशु पांड्या (Krunal Himanshu Pandya) है, वो एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जोकि भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं.

आज क्रुणाल पांड्या के जन्मदिन के मौके पर छोटे भाई हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) ने उन्हें खास अंदाज में विश किया हैं. हार्दिक ने अपने भाई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और साथ में लिखा, कि "सपने देखने से लेकर सपने जीने तक, इस यात्रा में मेरे साथ कोई और नहीं होगा. 

साथ ही वह लिखते हैं कि "हम हंसे, रोए, जश्न मनाया, नाचे और अपने उतार-चढ़ाव से गुजरे, यह जानते हुए कि जब तक हम एक-दूसरे के साथ हैं, तब तक सब कुछ संभव है"

यही नहीं, जन्मदिन के मौके पर क्रुणाल पांड्या के फैंस और दोस्तों की तरफ से भी काफ़ी बधाइयाँ मिल रही हैं. आपको बता दें, कि क्रुणाल पांड्या ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 25 जुलाई साल 2021 में खेला था. उसके बाद से टीम में उनकी वापसी नहीं हुई है. लेकिन अब क्रुणाल पांड्या 2023 के आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप की तारीखों का खुलासा, इस दिन फाइनल मुकाबला

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या, दोनों आईपीएल के 16वें सीजन में अब खेलते हुए नजर आने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. बता दें, कि हार्दिक पांड्या एक बार फिर से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्तानी करते नज़र आयेंगे और वही दुसरी ओर, क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) टीम की तरफ़ से खेलेंगे.

आपको बता दे, कि यह पहली बार है कि जब हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेलेंगे. हार्दिक पांड्या को गुजरात फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में, जबकि क्रुणाल पांड्या को आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा था.

Image Source


यह भी पढ़ें: 4 साल बाद फिर से होने जा रही है आई पी एल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com