BGMI Mobile Ban: चीटिंग करने वाले यूज़र्स के मोबाइल पर भी लगेगा आजीवन प्रतिबंध

BGMI Mobile Ban: चीटिंग करने वाले यूज़र्स के मोबाइल पर भी लगेगा आजीवन प्रतिबंध

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में चीटिंग और हैकिंग की दिक्कतें, इन दिनों काफी बढ़ गई हैं. हालांकि, ऐसी गतिविधि करने वाले यूज़र्स पर कार्यवाही करने के लिए, Krafron द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है, कि BGMI में अवैध प्रोग्राम या चीटिंग करने वाले यूज़र्स के अकाउंट्स पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जा रहा है. कई दिनों से चल रही इस प्रक्रिया के तहत, अब तक लाखों यूज़र्स के अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं. 

Krafton द्वारा इन चीटिंग और हैकिंग करने वाले अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी, इनकी संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. दरअसल, चीटिंग करने वाले यूज़र्स के अकाउंट्स बंद हो जाने के बाद, यूज़र्स एक और खाता बनाकर, दोबारा चीटिंग जैसी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं. ऐसे में इसे रोकने के लिए, Krafton ने अब एक और सख़्त कदम उठाने का निर्णय लिया है. 

Krafton ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है, कि BGMI में चीटिंग, एंबोट्स और वॉल-हैक्स जैसे अवैध प्रोग्राम का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के मोबाइल डिवाइस पर भी आजीवन प्रतिबंध लगाया जाएगा. इसका मतलब यह है, कि जिस मोबाइल डिवाइस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, उसमें यूज़र्स दोबारा कभी भी गेम नहीं खेल पाएंगे. 

Krafton ने जानकारी शेयर करते हुए कहा है, कि "निष्पक्ष गेमप्ले और अवैध प्रोग्राम के उपयोग को ख़त्म करने के लिए, नई प्रतिबंध प्रणाली की स्थापना की है. हम अपने खिलाड़ियों को बेहतर गेमिंग का अनुभव दिलाने के लिए, किसी भी अवैध प्रोग्राम को मिटाने का लगातार प्रयास करेंगे. अगर किसी भी मोबाइल डिवाइस द्वारा कोई अनुचित या अवैध गतिविधि पाई जाती है, तो उस डिवाइस पर BGMI खेलने पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाएगा."

इसके साथ ही यह भी कहा गया है, कि "अभी तक सिर्फ़ यूज़र्स के अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया जाता था, लेकिन अब BGMI को साफ़ सुथरा बनाए रखने के लिए, मोबाइल डिवाइस पर भी आजीवन प्रतिबंध लगाया जाएगा. आगे भी ऐसी अनुचित गतिविधियों का प्रयोग करने वाले यूज़र्स पर, ऐसे ही सख्त कार्रवाही की जाएगी."

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com