Ind vs SA Day 1: पहले दिन KL Rahul के शतक से भारतीय टीम हुई मज़बूत, Virat Kohli ने भी दिखाया कमाल

Ind vs SA Day 1: पहले दिन KL Rahul के शतक से भारतीय टीम हुई मज़बूत, Virat Kohli ने भी दिखाया कमाल

दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले जा रहे India vs South Africa (Ind vs SA) के पहले टेस्ट मैच में, भारतीय टीम ने अपनी पकड़ बना ली है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक, भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 272 रन बना लिए हैं. इस रोमांचक मैच में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज़ KL Rahul ने एक शानदार शतक लगाया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक, वह 248 गेंदों पर 122 रन बनाकर नाबाद हैं. अब तक KL Rahul ने अपनी पारी में 16 चौके और 1 छक्का लगाया है. 

Ind vs SA मैच में भारतीय टेस्ट कप्तान Virat Kohli ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. समाली बल्लेबाज़ Mayank Agarwal और KL Rahul ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन की शानदार साझेदारी की. यह दक्षिण अफ्रीका में, भारत की ओर से 10वीं सबसे बड़ी साझेदारी भी है. वहीं Mayank Agarwal 60 रनों कि पारी खेलकर, Lungi Ngidi का शिकार बने. उसके बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे Cheteshwar Pujara, अपना खाता खोलने में नाकाम रहे और 0 पर आउट हो हुए. 

भारतीय टेस्ट के कप्तान Virat Kohli जब मैदान में आए, तब उन्होंने KL Rahul के साथ मिलकर पारी संभाली. दोनों के बीच, तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की शानदार साझेदारी हुई. Ind vs SA मैच में Virat Kohli अच्छे फॉर्म में नज़र आए, मगर वह 94 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हो गए. 

Ind vs SA के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में, Ajinkya Rahane भी अच्छे फॉर्म में नज़र आए. वह 81 गेंदों पर 40 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद रहे. KL Rahul और Ajinkya Rahane के बीच, चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से, Lungi Ngidi ने भारतीय टीम के तीनों विकेट अपने नाम किए. 

सेंचुरियन में चल रहे Ind vs SA के बीच पहले टेस्ट मैच में, KL Rahul ने शानदार शतक लगाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Rahul दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज़ हैं. इससे पहले यह कारनामा, Wasim Jaffer ने किया था, जिन्होंने साल 2006-2007 में केप टाउन में शतक लगाया था. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com