
भारत और बांग्लादेश (Ind Vs Ban) के बीच चटगांव में हुआ टेस्ट मैच कई सारे अंतराष्ट्रीय रिकॉर्ड्स के नाम रहा. जहां भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, पहले मैच में जीत हासिल कर ली. वहीं अब टीम बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी. हालांकि इस बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम के चयन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
दरअसल, भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 188 रनों से एक शानदार जीत हासिल की. इस जीत के हीरो तो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में जबरदस्त विकेट झटकते हुए बांग्लादेश की टीम को धराशायी कर दिया. लेकिन यादव के साथ-साथ शुभमन गिल (Shubman Gill), ईशान किशन (Ishan Kishan) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जैसे युवा खिलाड़ियों ने भी, टीम को जीत तक पहुँचाने में मदद की. वहीं अब दूसरे टेस्ट में उनके भविष्य को लेकर, मोहम्मद कैफ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, कि "रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ियों के वापस आ जाने से इन युवा खिलाड़ियों को ढाका टेस्ट में मौका मिलना मुश्किल हो जायेगा."
वहीं रोहित शर्मा की टीम में वापसी पर बात करते हुए कैफ ने आगे कहा, कि “रोहित चोटिल होने का इलाज करवाने के बाद टीम में वापसी कर सकते हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि उन्हें आने वाले भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट में खिलाने के लिए, शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. हालांकि आप इस तरह के खिलाड़ी को ज्यादा लंबे समय तक टीम से बाहर नहीं रख सकते. इसलिए अगर दूसरे टेस्ट में उनकी जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) या के एल राहुल (K L Rahul) को अगले मैच के लिए बिठाना ठीक रहेगा.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच हुए चटगांव टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने काफी बढ़िया बल्लेबाजी की थी. वहीं इस मैच में शुभमन गिल का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ था. ऐसे में अब देखना यह होगा, कि 22 दिसंबर से ढाका में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में किन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल पाता है.
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट शतक के साथ खत्म किया 3 साल का इंतजार