Ind Vs Ban Test: 12 साल बाद टीम में वापसी के साथ चमकी जयदेव उनादकट की किस्मत

Ind Vs Ban Test: 12 साल बाद टीम में वापसी के साथ चमकी जयदेव उनादकट की किस्मत
NurPhoto

Image Source

भारत और बांग्लादेश (Ind Vs Ban) के बीच होने वाले 2 टेस्ट मैचों से पहले, भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है. जहाँ टीम के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल होने की वजह से इस टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए. वहीं उनकी जगह पर एक और युवा गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम में जगह मिली. उनादकट करीब 12 सालों के बाद एकबार फिर अंतराष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने हैं.

दरअसल, भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी चोट की वजह से, पहले एक दिवसीय सीरीज़ और अब टेस्ट सीरीज़ से भी बाहर हो गए हैं. इसके बाद ही चयन समिति ने जयदेव उनादकट की वापसी पर फैसला लिया. सौराष्ट्र की ओर से खेलने वाले गेंदबाज जयदेव, इससे पहले अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. यह मैच उन्होंने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ सेंचुरियन में खेला था. वहीं हाल ही में हुए विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें यह सुनहरा मौका दिलवाया है. ऐसे में 12 सालों बाद अंतराष्ट्रीय मैदान पर उनकी वापसी से सभी क्रिकेट प्रेमियों को काफ़ी उम्मीदें होंगी.

घरेलू क्रिकेट में जयदेव उनादकट के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 2019-20 के रणजी मैचों में सबसे ज़्यादा 67 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. वहीं इस सीज़न में उनकी कप्तानी में सौराष्ट्र की टीम विजेता भी रही थी. साथ ही इस साल विजय हज़ारे ट्रॉफी भी इसी टीम ने अपने नाम की. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह (Jaydev Shah) ने भी जयदेव उनादकट की भारतीय टीम में वापसी को लेकर अपनी खुशी जताई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर को चटगांव में खेला जाना है. जहाँ एक दिवसीय मैच के दौरान चोटिल हुए, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेस्ट टीम में वापसी पर फैसला लिया जाना अभी बाकी है. वहीं उनकी अनुपस्थिति में के एल राहुल (K L Rahul) टेस्ट टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli), शुभमन गिल (Shubhman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी इस टीम का हिस्सा होंगे.

यह भी पढ़ें: Ind vs Ban Tour Update: मोहमद शमी और रविंद्र जडेजा की जगह लेंगे ये खिलाड़ी?

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com