IPL 2022 Unsold Players: पिछले सीज़न में धूम मचाने वाले इन खिलाड़ियों को नहीं मिला ख़रीदार

IPL 2022 Unsold Players: पिछले सीज़न में धूम मचाने वाले इन खिलाड़ियों को नहीं मिला ख़रीदार

विश्व की एक बड़ी क्रिकेट लीग, Indian Premier League (IPL) का खुमार एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं कुछ दिन पहले आयोजित हुआ IPL 2022 Auction भी अब खत्म हो गया है. इसमें अगले सीजन में भाग लेने वाली सभी टीमों के मालिकों ने अपने खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई. गौरतलब है, कि बेंगलुरु में दो दिन तक चले IPL Auction में देश-विदेश से क्रिकेट के 590 खिलाड़ियों पर 5 अरब से ज्यादा रुपये खर्च किए गए हैं.

IPL 2022 में भाग ले रही 10 टीमों ने सैकड़ों खिलाड़ियों को खरीदा और वह अब आने वाले सीजन के लिए तैयार हैं. वैसे तो IPL के इस Auction में इस बार भी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई, मगर कई खिलाड़ियों को ख़रीदार नहीं मिला है. दरअसल, IPL 2022 Auction में भारतीय टीम के बल्लेबाज Ishan Kishan 15.25 करोड़ रुपए के साथ सबसे महंगे बिके है. वहीं दूसरी ओर, Chennai Super Kings के पूर्व खिलाड़ी Suresh Raina को कोई ख़रीदार नहीं मिला पाया.

IPL Auction में इन 10 दिग्गज को नहीं मिला खरीददार

1. Suresh Raina

Suresh Raina वह खिलाड़ी है, जिन्हें Mister IPL के नाम से जाना जाता है. वह 2 करोड़ रुपए की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे, लेकिन उनमें किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

2. Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी, Steve Smith 2 करोड़ रूपए की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे. मगर Suresh Raina की तरह उनमें भी किसी ने रुचि नहीं दिखाई.

3. Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के ऑलराउडर खिलाड़ी, Shakib Al Hasan को 2 करोड़ रूपए की बेस प्राइस में कोई भी ख़रीदार नहीं मिला.

4. Adil Rashid

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज, Adil Rashid 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल हुए थे. मगर इन्हें भी निराशा हाथ लगी और कोई ख़रीदार नही मिला.

5. Imran Tahir

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर, Imran Tahir में भी किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. वह 2 करोड़ रूपए की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल हुए थे.

6. Aaron Finch

ऑस्ट्रेलिया टीम कप्तान, Aaron Finch 1.5 करोड़ रूपए की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल हुए थे. मगर उन्हें भी निराशा हाथ लगी और किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.

7. Dawid Malan

इंग्लिश क्रिकेटर Dawid Malan ने 1.5 करोड़ रूपए की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में भाग लिया था. मगर उन पर किसी भी ख़रीदार ने बोली नहीं लगाई.

8. Eoin Morgan

इंग्लैंड के व्हाइट बाल स्कीपर, Eoin Morgan ने 1.5 करोड़ रूपए की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में भाग लिया था. मगर उन्हें कोई भी ख़रीदार नहीं मिला पाया.

9. Chris Lynn

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी, Chris Lynn IPL 2022 Auction में अपनी जगह नहीं बना पाए. वह 1.5 करोड़ रूपए की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे.

10. Tabraiz Shamsi

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर,Tabraiz Shamsi ने 1 करोड़ रूपए की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में भाग लिया था. मगर किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह ऑक्शन से बाहर हो गए हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com