
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भारत (Ind vs Aus) के आखिरी दो टेस्ट मैच और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जहां टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया. वहीं, वनडे में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी हुई है. आपको बता दें, कि उनादकट ने भारत के लिए पिछला वनडे नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के लिए खेला था.
वहीं, रवींद्र जडेजा ने पिछला वनडे जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च 2023 से होगी.
तीसरे-चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं है और यह वही टीम है जो पहले दो टेस्ट के लिए चुनी गई थी. हालांकि, एक बदलाव जो देखने को मिल रहा है वह यह कि के एल राहुल (KL Rahul) के नाम के आगे से उपकप्तान लिखा हुआ हट गया है.
यहाँ पढ़ेंः आईपीएल 2023 के पहले मैच में भिड़ेंगी चेन्नई-गुजरात, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल
इसके अलावा, वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही कप्तान होंगे और वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को केएल राहुल पर तरजीह देते हुए बतौर उपकप्तान जारी रखा गया है. गौरतलब है, कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहली बार हार्दिक उपकप्तान बनाए गए थे.
उनादकट को टेस्ट के बाद वनडे स्क्वॉड में भी जगह दी गई है. इसके साथ ही, ईशान किशन (Ishan Kishan) और केएल राहुल के रूप में टीम के पास दो विकेटकीपर होंगे और स्क्वॉड में अक्षर पटेल (Akshar Patel), जडेजा, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के तौर पर पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाज होंगे.
यह भी पढ़ेंः भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के दौरान स्टंप माइक में कैद हुई विराट कोहली की जडेजा के लिए मज़ेदार टिप्पणी