Tokyo Paralympics 2020 Updates: Bhavina Patel ने रचा इतिहास, चीन की खिलाड़ी को हराकर फ़ाइनल में बनाई जगह

Tokyo Paralympics 2020 Updates: Bhavina Patel ने रचा इतिहास, चीन की खिलाड़ी को हराकर फ़ाइनल में बनाई जगह

Tokyo Paralympics 2020 के चौथे दिन भारत की शायद ही इससे अच्छी कोई शुरुआत हो सकती थी. एक बार फिर इतिहास रचते हुए भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी Bhavina Patel ने अपना सेमी फ़ाइनल का मैच जीत लिया. इसी के साथ उन्हेंने फ़ाइनल में अपना स्थान और देश के लिए पदक दोनों पक्का कर लिया है. एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में उन्होंने चीन की खिलाड़ी को मात दी. इससे पहले भी वे टेबल टेनिस के क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी होने का कीर्तिमान अपने नाम कर चुकी हैं.

गौरतलब है कि, भारतीय पैरा पैड्लर Bhavina Patel टेबल टेनिस के महिला एकल वर्ग 4 में अपनी दावेदारी पेश कर रहीं हैं. Tokyo Paralympics 2020 में अपने सफर के शुरुआत से ही यह खिलाड़ी बेहद चौकस होकर खेलती आईं है. सेमी फ़ाइनल के रोमांचक मुकाबले में उन्होंने चीन की खिलाड़ी Zhang Miao को कांटे की टक्कर दी. हालांकि वह अपना पहला गेम 7-11 से हार गईं थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने दमदार वापसी की और उन्होंने चीन की खिलाड़ी को मैच में खुद पर हावी होने का कोई मौका नहीं दिया. Bhavina Patel ने ये 34 मिनट का मैच 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से अपने नाम किया. 

Tokyo Paralympics 2020 में इससे पहले क्वॉर्टर फ़ाइनल के मैच में Bhavina Patel ने विश्व के दूसरे नंबर की खिलाड़ी को हराकर सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई थी. उन्होंने सर्बिया की खिलाड़ी Borislava Peric-Rankovic को सीधे सेटों में 3-0 से हराया था. यह मुकाबला उन्होंने महज़ 17 मिनटों में अपने नाम कर लिया था. वहीं सेमी फ़ाइनल में उनकी विपक्षी रहीं चीन की Zhang Miao भी अपने क्वॉर्टर फ़ाइनल मैच में Gu Xiaodan को हराकर इस मैच में पहुंची थीं. Bhavina Patel का सामना फिर एक बार चीन की खिलाड़ी से होने वाला है. टेबल टेनिस के फ़ाइनल मैच में वे चीनी खिलाड़ी Zhou Ying से भिड़ेंगी. भारतीय समय के अनुसार यह मैच रविवार सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा.

Bhavina Patel ने Tokyo Paralympics 2020 में अपनी जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं फ़ाइनल में पहुंच गई हूं. मैंने अपने हर मैच में अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश की है. अगर आप किसी खेल में अपना पूरा ध्यान लगाते हो, तो पदक आपका बनता ही है." फ़ाइनल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हर मैच की तरह इस मैच में भी वे अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करेंगी. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Tokyo Paralympics 2020 में रविवार को होने वाले टेबल टेनिस के फ़ाइनल में जीत के साथ Bhavina Patel स्वर्ण पदक पाने वाली चौथी भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी. हालांकि असफल होने पर भी वे Deepa Malik के अलावा भारत के लिए पदक जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी होने का कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगी.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com