
भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. रविवार को हुए भारत बनाम बांग्लादेश (IND Vs BAN) के पहले एक दिवसीय मैच में नज़र आए इस बल्लेबाज ने, जहां अब तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपना धमाकेदार खेल दिखाया. वहीं हाल ही में हुए भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) दौरे में, उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी संभालते हुए भी देखा गया.
भारतीय क्रिकेट का ‘गब्बर’ कहलाने वाले शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर, 1985 को नई दिल्ली में हुआ था. जहाँ घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी शुरुआत, साल 2004 में की. वहीं साल 2010 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए, एक दिवसीय मैच से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला कदम रखा. उन्होंने अपना पहला टी20 (T20) मैच, वेस्ट इंडीज के खिलाफ साल 2011 में और पहला टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था. अब तक के अपने 12 साल के करियर में शिखर ने क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 10,000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं.
गौरतलब है, कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार खेल रहे किसी खिलाड़ी द्वारा, सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के ही नाम है. इसके अलावा इस भारतीय बल्लेबाज ने, साल 2013 में सबसे ज्यादा एक दिवसीय शतक भी लगाया और आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी (ICC Championship Trophy) में उन्हें दो बार गोल्डन बल्ले से भी सम्मानित किया गया. साथ ही शिखर, एक दिवसीय मैचों में सबसे तेज 1000, 2000 और 3000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज भी हैं. इसके अलावा अपने 100वें एक दिवसीय मैच में बेहतरीन शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी, भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का नाम शामिल है. अपना यह मैच उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ खेला था.
वहीं बात करें क्रिकेट के एक अन्य प्रारूप भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) की, तो यहां भी शिखर धवन का दबदबा साल 2008 से बना हुआ है. आईपीएल के पहले सीज़न में जहाँ शिखर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे, वहीं दूसरे सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद आईपीएल के करियर में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले शिखर, पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी संभाल चुके हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि शिखर धवन को साल 2021 में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) द्वारा अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) से सम्मानित किया गया था. वहीं अपने चहेते बल्लेबाज के जन्मदिन के मौके पर, फैंस उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश वनडे के लिए बीसीसीआई ने की मोहम्मद शमी की जगह उमरान मलिक के नाम की घोषणा